इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री इन दिनों ऐसे दौर से गुजर रही है कि जहां हर कंपनी खुद को प्रतिद्वंदी कंपनियों से बेहतर साबित करने में लगी है। कोई भी कंपनी कुछ नया प्लान लाती है तो उस प्लान की टक्कर में अन्य कंपनियां और भी बेहतर प्लान पेश कर देती है। पिछले कुछ दिनों में रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए सालाना प्लान पेश किए हैं जो 365 दिनों की वेलिडिटी के साथ आते हैं। इन तीनों में से कौन-सी कंपनी अधिक बेनिफिट दे रही है और कौन-सा प्लान आपके लिए फायदेमंद है जानें:
एयरटेल
एयरटेल की ओर से 1,699 रुपये का प्लान पेश किया गया है जो 365 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। फायदों की बात करें तो यूजर्स को 1,699 रुपये में पूरे 1 साल के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। ये वॉयस कॉल बिना एफयूपी लिमिट के चलेगी और लोकल, नेशनल तथा रोमिंग के दौरान भी फ्री रहेगी। इसी तरह प्लान में 365 दिनों तक हर दिन 100एसएमएस प्राप्त करेंगे जो नेशनल नेटवर्क पर काम करेंगे। एयरटेल इस प्लान में दैनिक वेलिडिटी के साथ 365जीबी डाटा दे रही है। यूजर्स एक दिन में अधिकतम 1जीबी डाटा का यूज़ ही कर पाएंगे। यह डाटा 4जी नेटर्वक के साथ ही 3जी और 2जी नेटवर्क पर भी काम करेगा।
रिलायंस जियो
जियो की ओर से भी समान कीमत यानि 1,699 रुपये का ही सालाना प्लान जारी किया हुआ है। कीमत में यह प्लान एयरटेल के समान है लेकिन बेनिफिट की बात करें तो यह एयरटेल से अधिक डाटा दे रहा है। इस प्लान में 365 दिनों तक हर दिन 1.5जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। वहीं दैनिक लिमिट खत्म होने पर भी इंटरनेट 64केबीपीएस स्पीड के साथ काम करता रहेगा। पूरे साल के लिए इस प्लान में कुल 547.5जीबी 4जी डाटा मिलेगा। जियो नेटवर्क से भी यूजर पूरे देश में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी लिमिट के साथ) कर पाएंगे। वहीं हर दिन 100 एसएमएस भी प्राप्त होंगे।
वोडाफोन-आइडिया
वोडाफोन और आइडिया के एक हो जाने के बाद यह देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। सालान वेलिडिटी वाले प्लान के रूप में कंपनी ने 1,499 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है। एयरटेल की ही तरह इस प्लान में भी पूरे साल के लिए कुल 365जीबी डाटा मिलेगा। इस डाटा का यूज़ एक दिन में अधिकतम 1जीबी ही किया जा सकेगा। पूरे 1 साल के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। ये वॉयस कॉल बिना एफयूपी लिमिट के चलेगी और लोकल, नेशनल तथा रोमिंग के दौरान भी फ्री रहेगी। इसी तरह प्लान में 365 दिनों तक हर दिन 100एसएमएस प्राप्त करेंगे जो नेशनल नेटवर्क पर काम करेंगे। एयरटेल इस प्लान में दैनिक वेलिडिटी के साथ 365जीबी डाटा दे रही है। यूजर्स एक दिन में अधिकतम 1जीबी डाटा का यूज़ ही कर पाएंगे।