टेलीकॉम कंपनियों द्वारा कुछ पहे अपने टैरिफ में हाइक करने के बाद सब्सक्राइबर्स को काफी मायूसी हुई थी। वहीं, इस हलचल के बीच रिलायंस जियो ने अपने दो पुराने प्लान को वापस लिस्ट कर दिया था, जिससे जियो यूजर्स को राहत मिली थी। वहीं, अब जियो की राह पर चलते हुए एयरटेल ने भी अपने एक पुराने प्लान को वापस लेकर आया है।
Airtel अपने 558 रुपए के प्लान को वापस लाया है, जिसे कंपनी ने बंद कर दिया था। इस प्लान को कंपनी बंद कर 698 रुपए वाले प्लान को पेश किया था, जिसमें मिलने वाले बेनिफिट्स कम थे। वहीं, अब एयरटेल यूजर्स के लिए यह नए साल की तोहफा कहा जा सकता है, जिसमें उन्हें फिर 558 रुपए का प्लान मिल सकेगा। इसे भी पढ़ें: Airtel दे रहा है 499 रुपये में 56 दिनों तक 2 जीबी 4G डाटा प्रतिदिन, एक साथ पेश किए ये तीन शानदार प्लान
हालांकि, जियो की तरह ही पुराने प्लान को वापस लाने के बाद एयरटेल ने भी अपने पुराने 558 रुपए वाले प्लान की वैधता को कम कर 56 दिन कर दिया है। हालांकि, इस प्लान में पहले 82 दिन की वैधता दी जा रही थी। आइए आगे आपको इस प्लान में मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हैं।
अगर बात करें 558 रुपए वाले प्लान की तो इस प्लान में यूजर्स को 56 दिन की वैधता के साथ ही प्रतिदिन 3GB डाटा मिलेगा। वहीं, अनलिमिटेड कॉल के साथ प्रतिदिन 100SMS यूजर्स को मिलेंगे। वैधता कम करने के अलावा इस प्लान में मिलने वाले बाकि सभी बेनिफिट्स पुराने वाले ही हैं। इसे भी पढ़ें: Jio से पहले Airtel ने शुरू की VoWi-Fi कॉलिंग सर्विस, बिना नेटवर्क सिग्नल के होगी कॉल
फ्री कॉलिंग और डाटा के अलावा इस प्लान में यूजर्स को विंक म्यूज का फ्री एक्सेस मिलेगा, जिसमें यूजर्स अनलिमिटेड सॉन्ग को डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा Airtel Xstream App Premium, Zee5, HOOQ, 370+ लाइव टीवी चैनल और 10k+ मूवि के साथ कई और लाभ मिलेंगे। इतना ही नहीं इस प्लान में 100 रुपए का कैशबैक FASTag पर मिलेगा जो कि 15 दिसंबर से लागू हो चुका है।
इसके अलावा Airtel ने कुछ समय पहले 56 दिनों की वैधता के साथ अपना नया प्लान पेश किया था। इस प्लान को कंपनी ने 499 रुपए में पेश किया गया था। 558 रुपए प्लान की तरह ही यह प्लान भी Airtel कंपनी द्वारा 56 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है जो प्रीपेड यूजर्स के लिए है।
इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 2 जीबी 4G डाटा दिया जा रहा है। यानि पूरे प्लान की वेलिडिटी के दौरान एयरटेल उपभोक्ता कुल 112 जीबी डाटा का यूज़ कर पाएंगे। इसके साथ ही इस प्लान में भी कंपनी की ओर से हर दिन 90 SMS भी दिए जाएंगे और Airtel यूजर्स हेलो ट्यून्स, अनलिमिटेड विंक म्यूज़िक तथा एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का यूज़ कर पाएंगे।