एयरटेल ने एक बार फिर अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए एन प्लान की पेशकश की है। कंपनी की ओर से 349 रुपए और 399 रुपए के पोस्टपेड प्लान को पेश किया गया है। बता दें कि एयरटेल के इन पोस्टपेड प्लान्स में ग्राहकों को डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100एसएमएस मिलेंगे।
एयरटेल का 349 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान दिल्ली-एनसीआर, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु सर्किल के लिए एक्सक्लूसिव पेश किया गया है। वहीं, एयरटेल का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान देश के दूसरी सर्किल्स के लिए है। इसे भी पढ़ें: Airtel ने पेश किए दो धांसू प्लान, मिलेगा 6जीबी तक डाटा
399 रुपए वाला प्लान
इस पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग कॉल्स, 5डीबी डाटा और हर दिन 100एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान में डेटा रोलओवर का भी लाभ ग्राहकों को मिलेगा। साथ ही इसमें ZEE5 और Airtel TV का प्रीमियम ऐक्सेस भी यूजर्स को मिलेगा, जिसकी मदद से वह नए कटेंट को देख सकेंगे। इसे भी पढ़ें: Jio या Airtel, जानें 299 रुपये में किस नेटवर्क पर मिलेगा ज्यादा फायदा
399 रुपए वाला प्लान
दूसरी तरफ 399 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान की बात करें तो इस प्लान में ग्राहकों को डाटा रोलओवर के साथ 40जीबी डाटा, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग कॉल्स और 00एसएमएस मिलेंगे। इसके अलावा इस प्लान में ZEE5 और Airtel TV का प्रीमियम ऐक्सेस और हैंडसेट प्रोटेक्शन सर्विस का लाभ मिलेगा।
आपको बता दें पिछले महीने कंपनी ने अपने ओरिजनल 399 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान को 499 रुपए वाले प्लान से रिप्लेस किया था। इस प्लान में डेटा रोलओवर के साथ 75GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स दी जा रही थी।