Bharti Airtel अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका देते हुए तीन सस्ते रिचार्ज प्लान्स को बंद कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से Airtel smart recharge के अंदर आने वाले 99 रुपये, 109 रुपये और 111 रुपये के प्लान को हटा लिया है। या यूं भी कहा जा सकता है कि कंपनी ने अपनी साइट से एयरटेल स्मार्ट रिचार्ज कैटेगरी को ही हटा दिया है। तीनों रिचार्ज उन ग्राहकों के लिए बेस्ट थे जो सिम एक्टिव रखने के लिए किसी कम कीमत वाले प्लान की तलाश में रहते थे।
Airtel smart recharge
- Rs 99 Airtel smart recharge plan – 99 रुपये के पैक में 28 दिनों की वैधता के साथ 200MB डाटा और 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता था।
- Rs 109 Airtel smart recharge plan – 99 रुपये के रिचार्ज प्लान के समान लाभों के साथ, 109 रुपये के रिचार्ज प्लान में 28 दिनों के बजाय 30 दिनों की वैधता मिलती थी।
- Rs 111 Airtel smart recharge plan – इस रिचार्ज में भी एक महीने (30/ 31 दिनों की वैधता) की वैधता मिलती थी। वहीं, बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान में 99 रुपये का टॉकटाइन और 200MB का डाटा मिलता था।
नोट- ये सभी प्लान दिल्ली-एनसीआर के नंबर पर चेक किए गए हैं। आप अपने इलाके के हिसाब से अपने नंबर पर मौजूद इनकमिंग वैधता वाले प्लान की जांच airtel.in से या माय एयरटेल ऐप से कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Airtel यूजर्स पर टूटा दुखों का पहाड़, अब हर महीने कराना होगा कम से कम इतने का रिचार्ज
एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज
गौरतलब है कि ऐसे में Airtel के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए ग्राहकों को 99 की जगह अब 155 रुपये देने होंगे। वहीं, Airtel के 155 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ 28 दिनों की वैधता और 1GB डाटा व 300 SMS मिलते हैं।