टेलीकॉम सेक्टर में जियो को चुनौती देने के लिए दिग्गज कंपनी Bharti Airtel काफी समय से अपने नए प्लान्स को शानदार बेनिफिट्स के साथ पेश कर रही है। लेकिन, इस बार कंपनी ने अपने यूजर्स को नाराज करते हुए अपने 100 रुपए कम कीमत वाले एक पॉपुलर प्लान को बंद कर दिया है। दरअसल, एयरटेल ने अपना 99 रुपये का प्रीपेड प्लान बंद कर दिया है। शुरु से ही यह प्लान सिर्फ चुनिंदा सर्किलों में ही उपलब्ध था, जिसमें एमपी, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और यूपी ईस्ट जैसे सर्किल शामिल थे। उसके बाद इस प्री-पेड योजना का विस्तार बिहार और झारखंड और ओडिशा तक किया गया। बता दें कि एक 19 रुपये के अनलिमिटेड प्लान को छोड़कर अब कंपनी का एंट्री-लेवल अनलिमिटेड प्लान 129 रुपये से शुरू हैं जो पहले 99 रुपये का था आइए आगे आपको 99 रुपए वाले प्लान के बारे में जानकारी देते हैं।
99 रुपए वाले प्लान में मिलते थे ये फायदे
एयरटेल के 99 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। साथ ही प्लान में कुल मिलाकर 1GB डाटा के अलावा डेली 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/नेशनल कॉल की सुविधा दी जाती थी। इतना ही नहीं इस प्लान में यूजर्स को Airtel Xstream, Wynk Music और Zee5 Premium की मुफ्त सुविधा भी मिलती थी। इसे भी पढ़ें: Jio vs BSNL vs Airtel: कम दाम वाले प्लान में कौन दे रहा ज्यादा बेनिफिट?
Airtel के 200 रुपए से कम वाले प्लान
- एयरटेल का 129 रुपए वाला प्लान
अगर बात करें एयरटेल के 129 रुपए वाले प्लान की तो इसमें 24 दिन की वैधता के साथ यूजर को 300 SMS मिलेंगे। इसके अलावा यूजर इसमें 1GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, यूजर्स को फ्री में एयरटेल एक्सट्रिम, विंक म्यूजिक और जी5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Jio, Airtel और Vi यूजर बिना नेटवर्क के भी कर सकते हैं कॉल, नहीं लगेगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज, यह है तरीका
2. एयरटेल का 199 रुपए वाला प्लान
एयरटेल अपने 199 रुपये के प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1GB डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को फ्री कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS दिया जा रहा है। इस प्लान में भी एयरटेल एक्सट्रिम, विंक म्यूजिक और जी5 प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।