Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea तीनों ही कंपनियां बीते दिनों अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दे चुकी है। इन्होंने अपने Recharge Plan को महंगा करते हुए टेलीकॉम बाजार की सूरत ही बदल दी है। मोबाइल यूजर्स के पास ऑप्शन नहीं है कि पैसे बचाने के लिए किस कंपनी को चुना जाए और ऐसे में ये कंपनियां अपने यूजर्स का नाराज़गी भी झेल रही है। लेकिन इन सबके बीच अपने फैंस को थोड़ी खुशी देने के लिए एयरटेल ने नई चाल चली है। Airtel कंपनी Rs 359 और Rs 599 वाले daily data recharge plans पर 50 रुपये का discount दे रही है।
रिचार्ज पर मिलेगी 50 रुपये की छूट
Airtel द्वारा यह डिस्कांउट ऑफर चुनिंदा प्लान्स पर ही लागू किया गया है। जो एयरटेल यूजर्स कंपनी के 359 रुपये वाले और 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान का रिचार्ज करेंगे उन्हें कंपनी 50 रुपये की छूट देगी। यानी 359 रुपये वाले प्लान का रिचार्ज करने पर 309 रुपये लगेंगे और 599 रुपये वाला रिचार्ज करने पर 549 रुपये ही चुकाने होंगे। यहां एक बात गौर करने वाली है कि इस प्लान में यूजर्स को डिस्काउंट तभी मिलेगे जब उन प्लान्स का रिचार्ज Airtel Thanks App के जरिये किया जाएगा। यह भी पढ़ें : ऑनलाइन ऑर्डर किया था 1 लाख का iPhone, डिब्बे में मिली टॉयलेट पेपर में लिपटी Dairy Milk चॉकलेट
Airtel 359 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 359 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो यह रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को हर दिन 2 जीबी 4जी डाटा देती है। प्रतिदिन 2 जीबी के हिसाब से एयरटेल यूजर्स 359 रुपये वाले प्लान में कुल 56 जीबी इंटरनेट डाटा का लाभ उठा सकते है।
इसके साथ ही उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग तथा हर दिन 100 एसएमएस भी प्रदान किए जाते हैं। एयरटेल ऑफर के तहत यूजर्स को एक्स्ट्रा 2जीबी डाटा भी मिल रहा है।
Airtel 599 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 599 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह प्रीपेड प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान के तहत यूजर्स को कंपनी की ओर से प्रतिदिन 3 जीबी 4जी डाटा दिया जाता है।
हर दिन 3 जीबी के हिसाब से एयरटेल यूजर्स कुल 84 जीबी इंटरनल डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग तथा 100एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। यह प्लान Disney+ Hotstar Mobile एक्सेस के साथ आता है।