एक समय में इंडियन टेलीकॉम सेक्टर में राज करने वाली एयरटेल इंडिया आज तीसरे नंबर पर आ चुकी है। वहीं, अब एयरटेल ने अपने इनकमिंग वैलिडिटी में बदलाव किया है, जिससे प्रीपेड यूजर्स को दुख हो सकता है।
दरअसल, एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को अब रीचार्ज प्लान एक्सपायर होने के बाद केवल 7 दिन की इनकमिंग वैलिडिटी मिलेगी। ऐसे में इन सात दिनों के बाद उनके नंबर पर कोई कॉल नहीं कर सकेगा। इसे भी पढ़ें: एयरटेल ने 100 रुपए से कम में पेश किया ये धमाकेदार प्लान, 2GB डाटा के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग
सात दिनों के अंदर एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को रीचार्ज करना जरुरी होगा। Telecom Talk की एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई। इससे पहले पिछले साल एयरटेल ने मिनिमम रीचार्ज स्कीम लागू की थी, जिसमें एयरटेल प्रीपेड कस्टमर्स को पुराना रीचार्ज खत्म होने 15 दिनों के भीतर ही कॉम्बी प्लान से रीचार्ज करवाना था।
बता दें कि इससे पहले मिनिमम रीचार्ज स्कीम के तहत 15 दिनों के भीतर दोबारा रीचार्ज न करवाने की स्थिति में यूजर्स के नंबर पर कॉल्स नहीं आ सकती थी, यानी कि इनकमिंग सेवा रोक दी जाती थी। इसी तरह आइडिया ने भी इसे लागू किया था। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वोडाफोन-आइडिया ने भी एयरटेल की तरह इसे घटाकर सात दिन किया है या नहीं। इसे भी पढ़ें: एयरटेल ने पेश किया धमाकेदार प्लान, 150 रुपए से कम में मिलेगा 3जीबी डाटा
गौरतलब है कि कंपनी ने 97 रुपए वाले प्लान को पेश किया था। एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 2जीबी डाटा का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं डाटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के अलावा ग्राहकों को हर दिन 100एसएमएस भी मिलेंगे।
बता दें कि एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसरा यह 97 रुपए वाला प्रीपेड प्लान फिलहाल अभी आंध्र प्रदेश-तेलंगाना व कर्नाटक सर्कल के ग्राहकों को लिए उपलब्ध है। एयरटेल इस प्लान को वेबसाइट पर “स्पेशल रीचार्ज-एसटीवी कॉम्बो” सेगमेंट में लिस्ट किया है। यह पिछले साल पेश किए गए 97 रुपये वाले प्रीपेड प्लान ही है, जिसमें बदलाव किया गया है। पहले इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा और 350 वॉयस कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध थी।