Reliance Jio ने कुछ समय पहले अपने नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Jio New Prepaid Plan) लॉन्च किया था। नए प्लान की कीमत 749 रुपये है, जिसकी सीधी टक्कर Airtel से होती है। दरअसल एयरटेल के पास पहले से ही 90 दिनों की वैधता वाला प्लान है, जिसकी कीमत जियो के प्लान से 30 रुपये ज्यादा यानी 779 रुपये है। दोनों प्लान एक समान वैधता के साथ आते हैं। लेकिन, बेनिफिट्स के मामले में जियो का 749 रुपये वाला प्लान Airtel के 779 रुपये वाले प्लान से बेहतर साबित हो रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन सा रिचार्ज प्लान दोनों में बेहतर है और क्यों?
Jio का 749 रुपये वाला प्लान
- Jio के 749 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है।
- इसके अलावा प्लान में डेली 2GB डाटा मिलता है। यानी रिचार्ज में कुल 180 डाटा का लाभ मिलता है।
- डाट लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है। वहीं, इस प्लान की लंबी वैधता 90 दिनों की है।
- प्लान में डेली 100 SMS, JioSecurity, JioTV, JioCinema का सब्सक्रिप्शन का लाभ ऑफर किया जा रहा है।
Airtel का 779 रुपये वाला प्लान
- एयरटेल की तरफ से 779 रुपये में प्रीपेड प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है।
- इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डाटा यानी कुल 135जीबी डाटा मिलता है।
- साथ ही प्लान में 100 SMS की सुविधा ऑफर किया जा रहा है।
- इसके अलावा रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर दिया जा रहा है।
- वहीं, इसमें FASTag पर 100 रुपये कैशबैक के साथ 3 माह के अपोलो सर्किल सब्सक्रिप्शन का भी दिया जा रहा है।
निष्कर्ष: 30 रुपये सस्ता होने के बाद भी जियो के 90 दिन वाले प्लान में यूजर्स को ज्यादा डाटा मिलता है। इसी को देखते हुए रिलायंस जियो का रिचार्ज 90 दिन वाले प्लान की जंग में साफ तौर पर आगे दिखाई पड़ता है।