भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री में आए दिन कोई न कोई टेक कंपनी अपना नया प्लान लेकर आती है। एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन, आइडिया या बीएसएनएल सभी कंपनियों ने कम कीमत से लेकर अधिक वेलिडिटी वाले प्लान्स बाजार में उतारे हुए है। इस हफ्ते ही शुरूआत में ही हमनें इन सभी कंपनियों के 100 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स की तुलनात्मक खबर बनाई थी, जिससे की ग्राहकों को अपना आॅपरेटर व उनके प्लान चुनने में आसानी हो। वहीं आज एक बार फिर हमनें ऐसी ही रिपोर्ट बनाई है जिसमें सभी टेलीकॉम कंपनियों के 200 रुपये के करीब कीमत वाले प्लान शामिल किए हैं। यहां आप अपने यूज़ व अपनी पसंदानुसार अपने लिए बेस्ट प्लान चुन सकते हैं।
एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम है। एयरटेल की ओर से 199 रुपये का प्लान जारी किया हुआ है जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी पूरे महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही है। इन वॉयस कॉल का यूज़ सभी लोकल के एसटीडी कॉलिंग के साथ रोमिंग के दौरान भी फ्री रहता है। इंटरनेट डाटा की बात करें तो एयरटेल इस प्लान में हर दिन 1.4 जीबी डाटा दे रही है जो 28 दिनों के हिसाब के कुल 39.2 जीबी प्राप्त होगा। इस डाटा का यूज़ 4जी के साथ ही 3जी नेटवर्क पर भी किया जा सकेगा। वहीं प्लान में कंपनी द्वारा हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।
ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो जुलाई महीने में देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। जियो ने भी 198 रुपये का एक प्लान अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया हुआ है। यह प्लान भी 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। डाटा की बात करें तो जियो अपने ग्राहकों को 2जीबी डाटा प्रतिदिन दे रही है। यानि पूरे महीने के लिए कुल 56जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा जो 4जी की स्पीड पर रन करता है। वहीं इस प्लान में 28 दिनों के लिए लोकल व एसटीडी वॉयस कॉल फ्री दी जा रही है जो रोमिंग में भी फ्री रहती है। साथ ही जियो के इस प्लान में हर दिन 100एसएमएस भी प्राप्त होंगे।
वोडाफोन की ओर से 199 रुपये का प्लान पेश किया गया है जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी पूरे महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही है। इन फ्री वॉयस कॉल का यूज़ पूरे देश में किसी भी नंबर पर बिल्कुल मुफ्त किया जा सकता है तथा रोमिंग के दौरान भी ये कॉल फ्री रहेंगी। इंटरनेट डाटा की बात करें तो वोडाफोन के इस प्लान में भी एयरटेल की तरह हर दिन 1.4 जीबी डाटा प्राप्त होगा। यूजर 1 महीने में 39.2 जीबी डाटा का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही जियो के इस प्लान में हर दिन 100एसएमएस भी प्राप्त होंगे।
आइडिया ने भी अपने यूजर्स के लिए 199 रुपये का प्लान पेश किया है। यह प्लान 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है जिसमें हर दिन 1.4जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। कंपनी पूरे महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही है। इन वॉयस कॉल का यूज़ सभी लोकल के एसटीडी कॉलिंग के साथ रोमिंग के दौरान भी फ्री रहता है। इसी तरह आइडिया अपने ग्राहकों को हर दिन के 100 एसएमएस भी दे रही है।