रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी दिग्गज टेलिकॉम कंपनियां कई ऐसे सस्ते प्लान लाती हैं जिनमें इंटरनेट डाटा और कॉलिंग दोनों सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन, कुछ समय से कॉलिंग से ज्यादा यूजर्स डाटा को लेकर डिमांड कर रहे हैं, जिसे देखते हुए कंपनियां भी अपने प्लान्स में ज्यादा से ज्यादा डाटा ऑफर कर रही हैं। यहां हम आपको 50जीबी डाटा वाले ऐसे ही प्रीपेड प्लांस के बारे में जानकारी देंगे। हालांकि में इनमें से कुछ प्लान ऐसे हैं जिनमें वैधता नहीं मिलेगी। लेकिन, इन सभी प्रीपेड प्लान में आपको भरपूर डाटा जरुर मिलेगा।
Airtel
एयरटेल 251 रुपए प्रीपेड डाटा पैक में 50 जीबी 4G डाटा मिलता है। यह पैक केवल डाटा लाभ देता है और टॉप-अप की तरह काम करता है। इसकी अपनी कोई वैधता नहीं है। यह आपके मौजूदा बेस पैक के ऊपर रीचार्ज होता है, इसलिए इसकी वैधता आपके बेस पैक के हिसाब से होती है। इसलिए आपको बता दें कि समझदारी इसी में होगी कि आप इस पैक को अपने बेस पैक की वैधता के आधार पर इस्तेमाल करें। यदि आपके बेस पैक की वैधता काफी बची है, उस समय इस पैक से रीचार्ज करना बेहतर होगा। यदि आप नए 251 रुपए के पैक को रीचार्ज करते हैं और कुछ दिनों में ही आपके बेस पैक की वैधता भी समाप्त हो जाती है तो आपका डाटा पैक भी खत्म हो जाएगा। इसे भी पढ़ें: Airtel लाया बड़ा ऑफर, रिचार्ज कराने पर मिलेगा 50% कैशबैक, जानें कैसे मिलेगा फायदा
Reliance Jio
इसी तरह रिलायंस जियो की बात करें तो जियो ने अपने 251 रुपये वाले डाटा वाउचर को काफी पहले से ही जारी कर रखा है। इस पैक में भी 251 रुपये में अपने ग्राहकों को कुल 50 जीबी इंटरनेट डाटा दे रही है। यहां एयरटेल और जियो में वाउचर की कीमत और मिलने वाला डाटा वेनिफिट एक समान ही है। लेकिन दोनों कंपनियों की सर्विस में जो सबसे बड़ा अंतर है, वह वैलिडिटी का है। जियो का यह डाटा वाउचर को 30 दिनों कीे वैधता के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: 399 रुपये वाला प्लान किसका है बेस्ट, Reliance Jio, Airtel या Vodafone Idea, यहां देखें फुल कंपेरिज़न
Vodafone Idea
कंपनी 50 जीबी डाटा वाले दो प्लान ऑफर करती है जो कि एड-ऑन डाटा पैक की लिस्ट में आते हैं। इन दोनों पैक की कीमत 355 रुपए और 251 रुपए है। दोनों ही प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ 50 जीबी का डाटा मिलता है। जियो की तरह ही Vi के दोनों पैक में वैधता ऑफर की जा रही है। लेकिन, वोडाफोन आइडिया के 355 रुपए वाले प्लान में एक साल के लिए OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है जो 251 रुपए वाले प्लान में नहीं मिलेगा।