एयरटेल ने हाल ही में अपने यूजर्स को खुशखबरी देते हुए अपने पॉपुलर प्लान में दोगुना डाटा देने की घोषणा की थी। दरअसल, एयरटेल का यह प्लान 98 रुपए वाला डाटा ऐड-ऑन पैक है। एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को अब हाई-स्पीड में 12जीबी डाटा दे रहा है, जहां पहले 6जीबी डाटा मिलता था। वहीं, अब इस प्लान के अलावा डाटा एड-ऑन पैक की लिस्ट को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने 251 रुपए का नया पैक पेश किया है। इस एड-ऑन पैक की मदद से कंपनी सीधे तौर पर जियो के 251 रुपए वाले डाटा एड-ऑन पैक को टक्कर देने की कोशिश कर रही है।
एयरटेल और जियो दोनों ही काफी समय से एक दूसरे को पीछे करने के लिए शानदार प्लान पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में जियो ने हाल ही में 251 रुपए वाला डाटा एड-ऑन पैक को पेश किया था, जिसके कुछ दिन बाद अब एयटेल भी इसी तरह का प्लान लेकर आ गया है। आइए आगे आपको एयरटेल के नए प्लान में मिलने वाले लाभ की जानकारी देते हैं। इसे भी पढ़ें: यहां देखें Airtel के सभी रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट, प्रतिदिन डाटा व कॉलिंग से लेकर वैलिडिटी तक का पूरा ब्यौरा
भारती एयरटेल के 251 रुपए में कंपनी ने एक नया 4जी डाटा वाउचर दे रही है। वाउचर में यूजर्स को 50GB असीमित हाई-स्पीड डाटा का लाभ मिलता है। इस एड-ऑन प्लान की कोई वैलिडिटी नहीं होगी। यह आपके प्राइमरी रिचार्ज तक वैलिड होगा। अगर आपको कोई रिचार्ज चल रहा है तो आप उसके साथ इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। सके अलावा वॉयस कॉलिंग व एसएमएस सर्विस पहले से एक्टिव प्लान के अनुसार ही चलेगी। इसे भी पढ़ें: Jio की टक्कर में Airtel लाया नया प्लान, हर दिन मिलेगा 2GB डाटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग
इसके अलावा, एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स को 100 रुपए वाला ऐड-ऑन डेटा पैक ऑफर करता है। एयरटेल के इस ऐड-ऑन पैक में यूजर्स को 15जीबी डाटा मिलता है। एयरटेल का यह प्लान शुरुआत में जनवरी में आया था, लेकिन कंपनी ने अप्रैल में इस प्लान को ‘वर्क फ्रॉम होम विद इज’ टैग के साथ प्रमोट करना शुरू किया।
वहीं, कंपनी पोस्टपेड यूजर्स को 200 रुपये का डेटा एड-ऑन पैक भी ऑफर करती है। इस प्लान में यूजर्स को 35 जीबी एडिशनल डाटा दिया जाता है। वहीं, इन पैक में भी वॉयस कॉलिंग व एसएमएस सर्विस पहले से एक्टिव प्लान के अनुसार ही चलेगी।