Airtel ने लॉन्च किए 3 पोस्टपेड प्लान, 105GB तक डाटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ

airtel 30 days prepaid recharge plan online
Highlights

  • एयरटेल ने 599 रुपये, 799 रुपये और 998 रुपये के पोस्टपेड प्लान को पेश किया है।
  • प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और ओटीटी बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
  • कंपनी ने Rs 799 और Rs 998 को एयरटेल ब्लैक सेगमेंट के अंदर पेश किया है।

रिलायंस जियो द्वारा पेश किए पोस्टपेड प्लान के बाद अब अब भारती एयरटेल ने भी अपने नए पोस्टपेड फैमिली प्लान पेश किए हैं, जिनकी कीमत 599 रुपये, 799 रुपये और 998 रुपये है। इन तीनों ही प्लान को कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसके अलावा सभी प्लान्स में यूजर्स को इंटरनेट डाटा के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन, कॉलिंग और एसएमएस जैसे फायदे दिए जा रहा हैं। आइए आगे आपको इन प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

कंपनी द्वारा पेश किए गए तीनों पोस्टपेड प्लान में से 599 रुपये वाला पोस्टेड प्लान एक व्यक्तिगत प्लान है। वहीं, Rs 799 और Rs 998 को एयरटेल ब्लैक सेगमेंट के अंदर पेश किया है। आइए आगे आपको तीनों प्लान के बारे में अलग-अलग जानकारी देते हैं। इसे भी पढ़ें: अब 3 सर्किल में भी महंगा हुआ Airtel का सबसे सस्ता प्लान

एयरटेल 599 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

अगर बात करें सबसे पहले कंपनी के नए 599 रुपये प्लान की तो इसमें 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा रोलओवर बेनिफिट के साथ कुल 75GB डाटा प्रति माह मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को 6 महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन, फ्री हैंडसेट प्रोटेक्शन प्लान भी ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं प्लान में नियमित कनेक्शन के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एक फ्री ऐड-ऑन कनेक्शन भी लिया जा सकता है।

एयरटेल 799 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

अगर बात करें कंपनी के 799 रुपये एयरटेल ब्लैक प्लान की तो इसमें भी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के साथ कुल कुल 105GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, प्लान में एसएमएस के साथ अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और एयरटेल एक्स्ट्रीम समेत कुल 12 (शेमारू, इरोस नाउ, सोनीलिव, लायंसगेट, अल्ट्रा, होइचोई और अन्य) से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का एक्सेस प्रोवाइड कराया जा रहा है। इस प्लान में 260 रुपये कीमत के TV चैनल्स का फायदा मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Airtel यूजर्स को फ्री मिलेगा अनलिमिटेड 5G डाटा, ऐसे करें एक्टिवेट

एयरटेल 998 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

998 रुपये वाले एयरटेल ब्लैक प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल और 105GB डाटा के साथ एक लैंडलाइन कनेक्शन और 40 Mbps स्पीड वाला ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी दिया जा रहा है। वहीं, इसमें अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और एयरटेल एक्स्ट्री ऐप समेत कुल 12 ऐप का एक्सेस मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here