Airtel ने कुछ माह पहले अपने यूजर्स पर महंगाई बड़ा बोझ डाला था। दरअसल, Airtel ने बिना किसी को बताए चुपके प्री-पेड टैरिफ प्लान की कीमत में इजाफा किया था। या इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि कंपनी ने अपने सबसे सस्ते 99 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया था। इसके बाद अगर ग्राहकों को अपना नंबर चालू रखना के लिए 99 की जगह अब 155 रुपये देने होंगे। शुरु में कंपनी ने सिर्फ दो सर्किल में ही 99 रुपये वाले रिचार्ज को बंद किया था। वहीं, अब इन दो सर्किल के साथ 6 सर्किल और जुड़ गए हैं।
इन सर्किल में बढ़ी एयरटेल के सबसे सस्ते रिचार्ज की कीमत
Andhra Pradesh, Himachal Pradesh, Bihar, Karnataka, Rajasthan, North East circles, Haryana और Odisha सर्किल में यूजर्स को 99 रुपये की जगह 155 रुपये का रिचार्ज कराना होगा अगर उन्हें सिर्फ अपना एयरटेल नंबर चालू रखना है। इसे भी पढ़ें: अरे वाह! अब Airtel के इन सस्ते प्लान में मिल रहा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन
Airtel Rs 155 रुपये वाला प्लान: एयरटेल के इस प्लान की कीमत 155 रुपये है, जिसमें 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, रिचार्ज में कुल 1 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है जो पूरे महीने यानी 24 दिन तक एक्टिव रहता है। इसके अलावा इसमें कुल 300 एसएमएस दिए जाते हैं।
Airtel Rs 99 रुपये वाला प्लान: Airtel के 99 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में 99 रुपये का टॉक-टाइम ऑफर किया जाता था। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होती थी। इसे भी पढ़ें: Airtel के सबसे सस्ते 1GB, 2GB और 3GB डाटा प्लान, जानें कौन है बेस्ट
गौरतलब है कि Airtel की तरफ से काफी लंबे समय से प्री-पेड प्लान की कीमत में इजाफे की बात सामने आ रही है। वहीं, कंपनी Airtel प्रीपेड प्लान का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर्स 129 रुपये से बढ़ाकर 300 करना चाहती है। वहीं, ऐसा लग रहा है कि इसकी शुरुआत 99 रुपये वाले प्लान से कर दी गई है। वहीं, आने वाले दिनों में Airtel अपने बाकी प्री-पेड प्लान की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है।