दूरसंचार नियामक TRAI ने भारत की टेलीकॉम कंपनियों से एक ऐसा प्लान पेश करने के लिए कहा था जो 28 दिन नहीं बल्कि 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता हो। इसी आदेश को मानते हुए सभी टेलिकॉम कंपनियों ने कुछ महीनों पहले एक महीने व 30 दिनों की वैधता वाले प्लान पेश किए थे। वहीं, एयरटेल अपने ग्राहकों को खुश करते हुए हाल ही में 4 ऐसे प्लान लाई जो एक महीने व 30 दिन चलते हैं। अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं और एक महीने की वैधता वाले प्लान की तलाश में हैं तो आज हम आपको कंपनी के कुल 6 ऐसे रिचार्ज प्लान की जानकारी देंगे जो पूरे महीने वैधता के साथ आते हैं। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में सबकुछ।
Airtel के मंथली चार नए रिचार्ज
एयरटेल 109 रुपये वाला प्लान
एयरटेल 111 रुपये वाला प्लान
एयरटेल 128 रुपये वाला प्लान
एयरटेल 131 रुपये वाला प्लान
एयरटेल 296 रुपये वाला प्लान
एयरटेल 319 रुपये वाला प्लान
Airtel Rs 109 Recharge Plan
अगर बात करें एयरटेल के 109 रुपये वाले प्लान की तो यह एक स्मार्ट पैक है जो कि 30 दिन की वैधता के साथ आता है। वहीं, इस प्लान में यूजर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। वहीं, प्लान में 200MB का डाटा ग्राहकों को दिया जाता है। इसके अलावा रिचार्ज में लोकल व एसटीडी पर कॉलिंग के लिए आपसे 2.5 पैसा प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Vi का 107 और Airtel का 109 रू का प्लान, जानें कौन है बेस्ट
Airtel Rs 111 Recharge Plan
इस प्लान में मिलने वाले लाभ बिल्कुल 109 रुपये रिचार्ज जैसे ही हैं। लेकिन, इस प्लान में यूजर्स को 1 महीने की मंथली वैधता मिलती है। यानी कि यदि महीना 31 दिन की का है तो आपको पूरे 31 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और यदि महीना 30 दिन की है तो आपको 30 दिन ही वैधता मिलेगी। इसका आशय यह है कि अगर आप जुलाई महीने में 5 तारीख को 111 रुपये का रिचार्ज करवा रहे हैं तो अगले रिचार्ज की तारीख अगस्त में 5 ही होगा।
Airtel Rs 128 Recharge Plan
अगर बात करें Rs 128 वाले इस मंथली प्लान रिचार्ज की तो इसमें कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किया जाता है। वहीं, वीडियो कॉल के लिए 5 पैसे प्रति सेकेंड और डाटा चार्ज 50 पैसे प्रति एमबी की दर से चार्ज किया जाता है। इसके अलावा SMS के लिए 1 रुपये लोकल व 1.5 रुपये एसटीडी मैसेज के लिए पैसे देने होंगे। हालांकि, इस प्लान में डाटा और कॉलिंग के अलग से वाउचर को रिचार्ज कराना होगा।
Airtel Rs 131 Recharge Plan
एयरटेल के 131 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यह बिल्कुल 128 रुपये वाले प्लान की तरह ही है। इस प्लान सिर्फ वैधता का अंतर है। 128 रुपये के रिचार्ज में 30 दिन की वैधता मिलती है। वहीं, 131 रुपये वाले प्लान में 1 महीने यानी मंथली वैधता दी जाती है। वहीं, इसमें भी कॉलिंग और डाटा के लिए अलग से रिचार्ज कराना होगा।
Airtel Rs 296 Recharge Plan
एयरटेल के 296 रुपये वाला रिचार्ज की बात करें तो इसमें 25GB डाटा दिया जाता है। वहीं, जैसा इस प्लान की खास बात यह भी है कि इसमें मिलने वाला 25जीबी डाटा एक ही दिन में एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी, हर दिन खर्च किए जाने वाले डाटा की को लिमिट नहीं है। इसके अलावा रिचार्ज में फ्री कॉलिंग, डेली 100 SMS फ्री, Amazon Prime Video का एक्सेस 30 दिन के लिए फ्री, Apollo 24/7 Circle का लाभ 3 माह के लिए, अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ Wynk Music का सब्सक्रिप्शन फ्री, FAStag रिचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक, Shaw Academy का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री और अनलिमिटेड चेंज के साथ Hellotunes फ्री मिलता है। इसे भी पढ़ें: Airtel 109 रु में 30 दिन वैलिडिटी, जानें क्या है Jio का हाल
Airtel Rs 319 Recharge Plan
रिलायंस जियो के 259 रुपये वाले प्लान की तरह ही एयरटेल ने 319 रुपये का 1 Month चलने वाला प्लान है। एयरटेल के इस रिचार्ज में डेली 2GB डाटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधाओं के मिलेगी। इसके अलावा इसकी वैधता पूरे एक महीने की है, फिर चाहे महीने में 30 दिन हों या 31 दिन।