Bharti Airtel ने चुपके से अपने ग्राहकों को खुश करते हुए एक New Prepaid Recharge Plan पेश कर दिया है। Airtel द्वारा नए Rs 149 plan को डाटा पैक के तौर पर लाया गया है। वहीं, इस पैक में इंटरनेट डाटा के अलावा OTT (over-the-top) बेनिफिट्स का लाभ भी मिल रहा है। अगर आप एक सस्ते Airtel Data Plan की तालश में हैं तो यह रिचार्ज आपके लिए बेस्ट रहेगा। आइए आगे आपको Rs 149 plan में मिलने वाले लाभ के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Airtel Rs 149 Plan
अगर बात करें Airtel Rs 149 plan की तो इस रिचार्ज में ग्राहकों को कुल 1GB डाटा मिलता है। हालांकि, एक डाटा पैक होने के चलते इस रिचार्ज में किसी भी प्रकार की वैधता या फ्री कॉलिंग का लाभ ग्राहकों को नहीं मिलेगा। वहीं, रिचार्ज की वैधता आपके मेन प्लान पर निर्भर करेगी। इसे भी पढ़ें: Airtel यूजर हर महीने खर्च कर रहे हैं 20.3GB Data! ARPU हुआ 193 रुपये और मुनाफा 92% बढ़ा
1GB डाटा के अलावा यूजर्स को 30 दिन के लिए Airtel Xstream Premium का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आपको बता दें कि Xstream Premium कंपनी का ही एक एक एग्रीगेटेड ओटीटी कंटेंट प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को एक ऐप में 15+ ओटीटी प्लेटफार्मों का कटेंट उपलब्ध कराता है। यानी आप आप अपने टैबलेट, स्मार्टफोन या डेस्कटॉप पर एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम में मौजूद कंटेंट को आसानी से देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 30 दिन चलने वाले Airtel के रिचार्ज, कॉलिंग और डाटा की नहीं होगी कमी
ज्यादा डाटा के लिए कराएं 148 रुपये का रिचार्ज
यह डाटा पैक उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जो कम डाटा के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म में मौजूद कंटेंट को देखना चाहते हैं। यदि आप अधिक डाटा चाहते हैं और ओटीटी लाभ से आपको कोई मतलब नहीं तो आप 148 रुपये के डाटा पैक को चुन सकते हैं। इस प्लान के साथ यूजर्स को 15GB डाटा मिलता है और इस प्लान की वैलिडिटी यूजर के मौजूदा प्लान जितनी ही होगी।