एयरटेल ने हाल ही में 249 रुपये का एक प्लान पेश किया है जिसमें 28 दिनों तक हर दिन 2जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है। अपने यूजर्स को फ्री इंटरनेट डाटा का लाभ पहॅुंचाते हुए तथा टेलीकॉम ग्राहकों को 4जी इंटरनेट से जोड़ने के प्रयास के साथ एयरटेल ने एक नए आॅफर की शुरूआत की है। एयरटेल की ओर से इस आॅफर के तहत हर तरह के प्रीपेड तथा पोस्टपेड कस्टमर्स को 30जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है, वह भी बिल्कुल मुफ्त।
एयरटेल की ओर से ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ मुहिम के तहत यह आॅफर चलाया गया है। एयरटेल का यह आॅफर उन मौजूदा यूजर्स जो 2जी या 3जी हैंडसेट यूज़ कर रहे हैं। ये ग्राहक एयरटेल नंबर के साथ 4जी स्मार्टफोन का स्वीच करते हैं तो कोई नया 4जी स्मार्टफोन लेते हैं तो एयरटेल की ओर से उन्हें 30जीबी अतिरिक्त 4जी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा।
एयरटेल 4जी नेटवर्क पर अपग्रेड होने पर प्रीपेड व पोस्टपेड दोनों तरह के ग्राहकों को यह 30जीबी डाटा मिलेगा। प्रीपेड ग्राहकों को जहां एक महीने की वेलिडिटी के लिए यह 30जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा वहीं पोस्टपेड ग्राहकों को डाटा रोल ओवर स्कीम के तहत यह डाटा प्राप्त होगा। यानि पोस्टपेड कस्टमर्स की बिलिंग सायकल पूरी होने पर 30जीबी में से बचा हुआ डाटा अगले महीने में जुड़ जाएगा।
ध्यान रहें कि यह 30जीबी डाटा एयरटेल ग्राहकों को अतिरिक्त बेनिफिट के लिए मिलेगा। अर्थात् यूजर्स को एयरटेल का कोई भी प्लान खुद खरीदना होगा तथा यह 30जीबी डाटा उस प्लान में मिले डाटा में ही जुड़ कर प्राप्त होगा। एयरटेल यूजर 51111 पर कॉल करके या माय एयरटेल ऐप पर जाकर 30जीबी फ्री डाटा के लिए अपने नंबर की एलिजबिलिटी जान सकते हैं।