Bharti Airtel अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने 9 रिचार्ज प्लान पर 2GB डाटा फ्री दे रही है। खास बात है कि इसके लिए Airtel की तरफ से कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है। यानी मिलने वाला डाटा बिल्कुल फ्री रहेगा और इसके लुत्फ यूजर्स ले पाएंगे। हालांकि, एयरटेल की ओर से कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान के साथ 2 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। यह एक तरह के अतिरिक्त बेनिफिट्स के तौर पर है। आइए आगे आपको बता दें कि किन रिचार्ज के साथ फ्री डाटा ले सकेंगे।
इन रिचार्ज के साथ मिलेगा फ्री डाटा
आपको बता दें कि कंपनी की ओर से जिन 9 रिचार्ज प्लान के साथ फ्री डाटा दिया जा रहा है उसमें 58 रुपये, 65 रुपये और 98 रुपये, 265 रुपये, 359 रुपये, 549 रुपये, 699 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये वाले प्री-पेड प्लान शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: Airtel 5G अपडेट के बाद SIM हो रहे हैं क्रैश, क्या आपको भी हुई यह समस्या?
ऐसे मिलेगा फ्री डाटा
रिचार्ज करने के बाद ग्राहकों को ऐप पर जाकर 2 जीबी डाटा को क्लेम करना होगा। हालांकि शर्त यही है कि अगर आप एयरटेल के फ्री डेटा का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपको Airtel Thank App से रिचार्ज करना होगा। आपको बता दें कि Thanks ऐप Airtel का ही इन-हाउस ऐप है, जो कि एंड्रॉइड और iOS दोनों तरह के यूजर्स के लिए मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Airtel postpaid plans 2023: देखें बेस्ट पोस्टपेड प्लान की फुल लिस्ट
2GB डाटा प्लान हुआ लॉन्च
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो Airtel ने 35 रुपये वाले एक सस्ते प्लान को पेश किया है। यह एक डाटा प्लान है, जिसमें कॉलिंग, SMS या कोई अन्य फायदा नहीं मिलेगा। Airtel का यह डाटा प्लान कथित तौर पर 2 दिन की वैधता के साथ आता है और आप इसे अपने मौजूदा पैक के ऊपर रिचार्ज किया जा सकता है। साथ ही इसमें इसमें 2GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है।