लंबे समय तक मुफ्त इंटरनेट और कालिंग सुविधा देने वाले रिलायंस जियो ने आखिरकार अपनी सर्विस को पेड कर दिया है। लेकिन जियो के टैरिफ प्लान अभी भी बेहद मामूली दर पर है। ऐसे में अन्य टेलीकॉम कंपनियां जियो को टक्कर देने का भरकस प्रयास कर रही है, और इसी प्रतिस्पर्धा के बीच एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों को 30जीबी तक मुफ्त डाटा देने की पेशकश की है।
एयरटेल ने दिया जियो को जवाब, 399 रुपये में 90जीबी डाटा के साथ तीन माह तक अनलिमिटेड कॉलिंग
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों को अतिरिक्त 30जीबी इंटरनेट डाटा देने का ऐलान किया है। यह डाटा सिर्फ पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध होगा। एयरटेल के इस आॅफर का लाभ उठाने के लिए एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को माय एयरटेल ऐप से लॉग-इन कर अपना अकाउंट बनाना होगा तथा लॉग-इन करते ही हर यूजर को 30जीबी डाटा मिल जाएगा।
एयरटेल की इस आॅफर के तहत दिए जाने वाले मुफ्त 30जीबी डाटा की वैधता तीन माह होगी। इस आॅफर में हर यूजर की बिलिंग सायकल के अनुसार हर माह 10जीबी डाटा अपने आप ग्राहक के नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगा। आपकों बता दें कि एयरटेल से पहले वोडाफोन भी अपने रेड प्लान वाले ग्राहकों को 9जीबी प्रतिमाह के हिसाब से अतिरिक्त डाटा दे रहा है।
हर जियो यूजर के लिए जरूरी ये पॉंच बातें, कल से कितना बदल जाएगी जियो सर्विस
एयरटेल के इस नए आॅफर पर भारतीय एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने बयान दिया है कि एयरटेल के पोस्टपेड यूजर्स को दिया जा रहा मुफ्त इंटरनेट डाटा ग्राहकों की लंबी छुट्टियों को और भी मज़ेदार बना देगा।
एयरटेल के इस आॅफर का लाभ उठाने के लिए (यहां क्लिक करें)