Airtel एक वक्त पर इंडिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी हुआ करती थी। जितने ज्यादा यूजर्स Airtel से जुड़े थे उतनी गिनती किसी अन्य कंपनी के पास नहीं थी। Vodafone व Idea के एक हो जाने के बाद जहां Airtel को दूसरे पायदान पर आना पड़ा, वहीं Reliance Jio की तेजी के सामने भी Airtel की एफ्तार भी धीमी पड़ गई। हाल ही में Jio ने भी यूजर बेस की गिनती में एयरटेल का पछाड़ दिया जिससे Airtel तीसरे नंबर पर आ गई है। लेकिन अब अपने यूजर्स को जोड़े रखने के लिए Airtel मुफ्त में 33GB 4G डाटा मुफ्त दे रही है।
इंडियन टेलीकॉम बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने और अपने यूजर्स को खुद से जोड़े रखने के लिए Airtel ने नए ऑफर की शुरूआत की है। इस ऑफर के तहत Airtel अपने ग्राहकों को फ्री में 33GB 4G इंटरनेट डाटा दे रही है। Airtel की ओर से यह इंटरनेट डाटा उन्हीं यूजर्स को दिया जा रहा है जो My Airtel App यूज़ करते हैं और इसी ऐप से फोन का रिचार्ज करते हैं। यदि आप भी Airtel द्वारा दिए जाने वाले इस मुफ्त फायदे का लाभ उठाना चाहते हैं तो आगे बताए गए स्टेप्स फॉलों करें :
सबसे पहले अपने फोन में मौजूद My Airtel App को अपडेट करें,
My Airtel App के रिचार्ज सेक्शन में जाकर अपने नंबर पर 399 रुपये के प्लान का रिचार्ज करें,
रिचार्ज कराने के बाद My Airtel App पर अपने प्लान्स को चेक करें,
यहां 399 रुपये वाले प्लान की डिटेल के साथ ही आपको मिले एक्स्ट्रा डाटा की जानकारी भी मिल जाएगी।
ध्यान रहें कि Airtel सिर्फ My Airtel App से ही किए गए 399 रुपये वाले रिचार्ज पर यह अतिरिक्त डाटा का बेनिफिट दे रही है। ऑफर के तहत Airtel की ओर से दिए जाने वाले अतिरिक्त डाटा की सीमा अधिकतम 33जीबी ही है। आपको बता दें कि यह जरूरी नहीं कि रिचार्ज कराने वाले हर व्यक्ति को 33जीबी डाटा ही प्राप्त हो। कंपनी की ओर से हर यूजर्स को अलग अलग डाटा दिया जा रहा है। ऑफर में 400एमबी से लेकर 33जीबी डाटा शामिल है जो मुफ्त में मिलेगा।
Airtel 399 प्लान
Airtel के 399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह एक प्रीपेड प्लान है जो 84 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 1जीबी 4जी इंटरनेट डाटा प्राप्त होता है। इस हिसाब से पूरी वेलिडिटी में Airtel यूजर्स को कुल 84जीबी 4जी डाटा मिलेगा। डाटा के अलावा Airtel ग्राहकों को लोकल व एसटीडी नंबरों पर वॉयस कॉल फ्री में प्राप्त होगी जो रोमिंग के दौरान भी फ्री रहेगी। इसके साथ ही प्लान में हर दिन 100एसएमएस भी प्राप्त होंगे।