कम कीमत में कॉल और डाटा का इस्तेमाल करने वाले एयरटेल यूजर्स के लिए एक बूरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बताया जा रहा है कि भारती एयरटेल के प्लान जल्द ही महंगे हो सकते हैं। एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने खुद फिर एक बार इस बात के संकेत दिए हैं। मित्तल ने कहा कि “टैरिफ को बढ़ाने का समय आ गया है और एयरटेल ऐसा करने से नहीं कतराएगी। हालांकि, अभी कंपनी ने साफ नहीं किया है कि प्लान की कीमत कब बढ़ेंगी और टैरिफ हाइक पर सुनिल मित्तल ने कहा कि यह साफ नहीं है कि कंपनी टैरिफ कब बढ़ाएगी, यह बाजार पर निर्भर करेगा। लेकिन, फिर एक बार इस तरह के बयान से साफ हो गया है कि जल्द एयरटेल यूजर्स को रिचार्झ कराने के लिए अपनी जेब डीली करनी होगी।
इसके अलावा मित्तल ने कहा कि एयरटेल के पास नई डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए लीड बनने और भारत को विकास के अगले चरण में ले जाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि निवेश का इस्तेमाल 5जी, फाइबर और डाटा सेंटर कारोबार जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: डेली 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले ये हैं Airtel के बेस्ट प्लान
मित्तल ने कहा कि पूंजी जुटाने से कंपनी को “आगे बढ़ने के लिए ईंधन” मिलेगा और वह “अपने आसपास मौजूद” अवसरों का लाभ उठाने की खातिर “पुरजोर कोशिश” करेगी। चेयरमैन सुनील मित्तल ने सोमवार को यह बात कही। मित्तल ने कहा कि उद्योग सरकार से इस क्षेत्र में निवेश को “बाधित” करने वाली कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं पर ध्यान देने का आग्रह करता रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग पर लगने वाले कर काफी ज्यादा हैं इसमें कमी लाई जानी चाहिए। इसे भी पढ़ें: Airtel Vs Vi: कौन सा रिचार्ज प्लान 79 रुपए में देता है ज्यादा से ज्यादा बेनेफिट्स
बता दें कि पिछले साल यानी 2019 में 30 नवंबर के बाद रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल ने अपने रिचार्ज को महंगा किया था। पिछले साल टेलिकॉम इंडस्ट्री को घाटे से उबरने के लिए टैरिफ को महंगा किया गया था। वहीं, इस बार सामने आई जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान कंपनियों के सामने अचानक आईं चुनौतियों के चलते टैरिफ प्लान्स महंगे करना अब कंपनियों के लिए मजबूरी बन गई है।
Airtel ko change ( MNP) karnai mai bhi waqt nhi lgaiga
Koi ni gio m port krwa denge