भारतीय टेलीकॉम जगत में नया बदलाव लाते हुए आज देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल के अपने ग्राहकों के लिए नई सर्विस की शुरूआत की है। एयरटेल द्वारा शुरू की गई नई सेवा के तहत एयरटेल ग्राहक न सिर्फ अपने बचे हुए इंटरनेट डाटा को वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी अगले माह में यूज़ कर सकेंगे बल्कि अपने अकाउंट में दूसरों का नंबर जोड़कर उनके डाटा बेनिफिट का भी लाभ उठा सकेंगे।
फोन का कैमरा कर रहा है परेशान तो जानें 7 आसान समाधान
एयरटेल भारती ने आज अपनी इन नई सेवाओं की घोषणा करते हुए कहा है कि कंपनी अपने ग्राहकों की संतुष्टि और अच्छे अनुभव के लिए इस सेवाओं का आगाज कर रही है। ‘डाटा रोल ओवर’ की बात की जाए तो अब एयरटेल ग्राहक अपनी बिलिंग साईकल में बचे रह जाने वाले अन-यूज़ड डाटा को अगले बिलिंग पीरियड में यूज़ कर सकेंगे। यानि अब एयरटेल ग्राहकों को महीना खत्म होने से पहले पूरा डाटा यूज़ करने की टेशन लेने की जरूरत नहीं।
इसी तरह यदि आपकी फैमिली मेंबर्स के पास भी एयरटेल नंबर है तथा आपका डाटा यूज़ बहुत ज्यादा होता है लेकिन आपके पापा-मम्मी का डाटा यूज़ बेहद कम है तो अब आप अपने डाटा के अलावा अपने फैमिली मेंबर्स का इंटरनेट डाटा भी यूज़ कर पाएंगे।
एक्सक्लूसिव: आॅफलाइन में दस्तक देने के साथ ही शुरू हुई सैमसंग-शाओमी की जंग
एयरटेल की ओर से जारी की गई इस सर्विस में एयरटेल यूजर्स अपने एयरटेल अकाउंट पर अपने नंबर के अलावा अपने फैमिली मेंबर्स के नंबर भी जोड़ पाएंगे तथा उन सभी एयरटेल नंबर पर डाटा भी शेयर कर सकेंगे। कंपनी की ओर से माय एयरटेल ऐप पर मल्टीपल नंबर जोड़े जाने पर एयरटेल की ओर से 20 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
ध्यान रहे कि एयरटेल की ये नई सेवाएं सिर्फ एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है तथा एयरटेल ग्राहक इन सेवाओं का लाभ 1 अगस्त से उठा सकेंगे। इस सर्विस के तहत अधिकतम 200जीबी डाटा का इस्तेमाल बचाया जा सकेगा।