Bharti Airtel ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने 100 रुपये से कम कीमत वाले अपने सभी रिचार्ज प्लान्स को बंद कर दिया है। अब कोई भी Airtel mobile recharge plan 100 रुपये से कम प्राइस पर उपलब्ध नहीं रहा है। इसके साथ ही एयरटेल ने minimum monthly recharge की कीमत में सीधे 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। अब सबसे सस्ता एयरटेल प्रीपेड प्लान 155 रुपये का हो गया है जो पहले सिर्फ 98 रुपये में मिल जाता था। एयरटेल के इस कदम ने टेलीकॉम बाजार में तगड़ी हलचल मचा दी है और चर्चा गर्म हो गई है कि अब फिर से देश में रिचार्ज प्लान्स महंगे होने वाले हैं।
Airtel ने अपने सबसे सस्ते प्रीपेड को बंद कर दिया है। यह रिचार्ज प्लान 98 रुपये का था। यह कंपनी का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान तो था ही वहीं साथ ही यह इकलौता ऐसा एयरटेली प्रीपेड प्लान था जो 100 रुपये से कम कीमत में मिलता था। लेकिन इस प्लान को पूरी तरह से बंद करने के बाद अब Cheapest Airtel Prepaid plan यानी सबसे सस्ता एयरटेल प्रीपेड प्लान 155 रुपये का हो गया है। यह पहले वाले रिचार्ज प्लान की तुलना में 57 रुपये अधिक है। यह बदलाव अभी हरियाणा और उड़ीसा सर्किल में हुआ है। यह भी पढ़ें: Airtel और Jio यूजर्स को इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी रॉकेट जैसी 5G स्पीड
एयरटेल नंबर चालू रखना, पड़ेगा महंगा
98 रुपये वाले पुराने प्लान और 155 रुपये वाले नए प्लान की तुलना करें तो यकिनन नए प्लान में कंपनी अधिक बेनिफिट्स दे रही है तथा इसमें अधिक डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस सुविधा भी मिल रही है। लेकिन दोनों प्लान्स के बीच 57 रुपये का बड़ा अंतर है और यह अंतर उन लोगों को सबसे ज्यादा अखरने वाला है जो सिर्फ इनकमिंग चाले रखने के लिए रिचार्ज करवाते थे। यानी अब एयरटेल नंबर चालू रखने के लिए 57 रुपये एक्स्ट्रा चुकाने पड़ेंगे।
ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने फोन में इंटरनेट चलाने के लिए उसमें डाटा पैक डलवाने की बजाय घर या दफ्तर में लगे वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे अनेंक यूजर अपने फोन नंबर को इनकमिंग कॉल्स के लिए ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तथा किसी को फोन मिलाने की स्थिति में व्हाट्सऐप इत्यादि का ही यूज़ करते हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को सिर्फ अपना नंबर एक्टिव रखने के लिए उसमें रिचार्ज करवाना होता है। अभी तक 98 रुपये का रिचार्ज यूज़ करने वाले एयरटेल यूजर्स को अब 57 रुपये अतिरिक्त चुकाते हुए 155 रुपये का रिचार्ज करवाना पड़ेगा। यह भी पढ़ें: Airtel Data, Balance और SMS चेक करने का सबसे आसान तरीका, जानें
Airtel 155 plan डिटेल्स
एयरटेल का नए 155 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की ही बात करें तो इसे फिलहाल हरियाणा और उड़ीसा सर्किल में जारी किया गया है। यह एयरटेल प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें उपभोक्ताओं को कुल 1 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। यह GB 4G Data बिना किसी दैनिक लिमिट के आता है जो 24 दिन तक एक्टिव रहता है।
Airtel 155 plan में कंपनी अपने उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा देती है। ये वॉयस कॉल ऑन-नेटवर्क तथा ऑफ-नेटवर्क दोनों पर फ्री रहती है। इस एयरटेल प्रीपेड प्लान में कुल 300 एसएमएस दिए जाते हैं तथा कंपनी की ओर से मुफ्त हेलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।