- Airtel अपने चुनिंदा प्लान के साथ ही ओटीटी सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रही है।
- कंपनी ने हाल ही में तीन सस्ते प्लान के साथ Disney Plus Hotstar देने का ऐलान किया है।
- Airtel के 719 रुपये, 779 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान के साथ ओटीटी लाभ मिलेगा।
एयरटेल ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए तीन प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है। कंपनी ने हाल ही में अपने प्री-पेड प्लान कई बदलाव किए थे, जिसके बाद कुछ ही प्लान्स में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। लेकिन अब कंपनी ने तीन और नए प्लान जोड़े हैं। अब, Airtel ने 719 रुपये, 779 रुपये और 999 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ का लाभ मिलेगाछ। आइए जानते हैं इन नए प्लान के बारे में विस्तार से…
Airtel के 719 रुपये, 779 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान
- एयरटेल के 719 रुपये वाला प्री-पेड प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को डेली 1.5GB डाटा का लाभ मिलता है। वहीं, यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं यूजर्स को रिचार्ज में प्रतिदिन 100 SMS के साथ 84 दिनों की वैधता ऑफर की जा रही है। साथ ही इस प्लान के साथ तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इतना ही नहीं ग्राहकों को Airtel Xstream एप का एक्सेस, RewardsMini सब्सक्रिप्शन, Apollo 24|7 सर्किल, फ्री हेल्लोट्यून और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।
- दूसरी ओर अगर बात करें एयरटेल के 779 रुपये रिचार्ज की तो इसमें भी यूजर्स को 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का लाभ मिलता है। हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैधता मिलती है। साथ ही इस प्लान में भी तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है।
- 999 रुपये में ग्राहकों को डेली 2.5GB डाटा के साथ 100 SMS और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ऑफर किया जा रहा है। प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथछ तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। इतना ही नहीं इस प्लान में अमेजन प्राइम का भी सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।
Note: अब कुल मिलाकर देखें तो Airtel के पास कुल 7 ऐसे प्लान हैं जिनमें Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। ये प्लान 399 रुपये, 499 रुपये, 719 रुपये, 779 रुपये, 839 रुपये, 999 रुपये और 3,359 रुपये के हैं।
Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले प्लान
- Rs 399 Airtel recharge plan – इस प्लान में भी 3 महीने के लिए Disney Plus Hotstar Mobile subscription, 2.5GB डाटा डेली, अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 SMSes के साथ 28 दिनों की वैधता मिलती है।
- Rs 499 Airtel recharge plan – इस रिचार्ज में ग्रहाकों को फ्री वॉयस कॉल के साथ डेली 3जीबी डाटा, 100 SMSes और Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। वहीं, रिचार्ज की वैधता 28 दिनों की है।
- Rs 839 Airtel recharge plan – Rs 839 Airtel prepaid plan के साथ ग्राहकों को 2GB डाटा डेल और 100 SMS मिलता है। साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ 3 महीने के लिए Disney Plus Hotstar Mobile subscription मिलता है। इतना ही नहीं रिचार्ज में Xstream app, Apollo 24×7 Circle, Wynk Music, और RewardsMini की मेंबरशिप मिलती है। वहीं, रिचार्ज की वैधता 84 दिनों की है।
- Rs 3,359 Airtel recharge plan – 365 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2.5जीबी डाटा मिलता है। साथ ही प्लान में फ्री वॉयस कॉल, डेली 100 SMSes, 1 साल के लिए Disney Plus Hotstar Mobile subscription व Prime Video Mobile edition के साथ Wynk Musc apps की मेंबरशिप मिलती है।