टेलीकॉम क्षेत्र में कंपनियां बाजार में सस्ते रिचार्ज व टैरिफ प्लान पेश कर रही है। वहीं दूसरी ओर यूजर्स को अधिक से अधिक इंटरनेट डाटा देने की होड़ चल रही है। इसी को देखते हुए एयरटेल अपने यूजर्स को लुभाने तथा प्रतिद्वंदी कंपनियों को टक्कर देने के लिए नया प्लान लेकर आया है। इस प्लान की कीमत 148 रुपए है।
इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिल रही है। वहीं, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 3जीबी का डाटा मिलेगा। यह रिचार्ज “स्पेशल रिचार्ज-एसटीवी कॉम्बो” कैटगरी के अंदर पेश किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं। साथ ही एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शऩ मिलेगा। इसे भी पढ़ें: बीएसएनएल के इस नए प्लान में मिलेगा डेली 1जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत 151 रुपए
यह प्लान एयरटेल की वेबसाइट पर लिस्ट है। हालांकि, फिलहाल इस प्लान का लाभ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के साथ-साथ कर्नाटक सर्किल के लोग ले पाएंगे। इसके अलावा दूसरे राज्यों के लिए प्लान जल्द ही लाइव हो जाएगा। इसे भी पढ़ें: जियो ने पेश किया 102 रुपए का प्लान, मिलेगा अनलिमिटिड फ्री डाटा और कॉलिंग का लाभ
हाल में ही एयरटेल ने अपने 1,699 रुपये वाले लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान में बदलाव किए थे। अब एयरटेल इस प्लान के साथ अपने यूजर्स को डेली 1.4जीबी डाटा ऑफर कर रहा है। पहले कंपनी इस प्लान के साथ यूजर्स को 1जीबी इंटरने डेटा ऑफर करती थी एयरटेल के इस लॉन्ग टर्म प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की थी। इस प्लान में यूज्स को अनलिमिडेट कॉलिंग और रोमिंग के साथ 100 एसएमएस भी ऑफर करती है।
इस प्लान की टक्कर कंपनी के रिलायंस जियो के मौजूदा प्लान 149 रुपए वाले से होगी। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 1.5जीबी डेली डाटा के साथ एयरटेल के 148 प्लान की तरह अनलिमिडेट कॉलिंग और एसएमस मिलेगा। वहीं, जियो की ऐप्स जैसे जियो टीवी और जियो सीनेमा का सब्सक्रिप्शन देता है।