देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने पिछले हफ्ते ही एक 97 रुपये का नया प्लान पेश किया है जो 28 दिनों के लिए 1.5 जीबी डाटा और 350 वॉयस मिनट दे रहा है। इस सस्ते प्लान के साथ ही कंपनी एक और नया प्लान लेकर आई है जो 419 रुपये में 75 दिनों के लिए वॉयस कॉल व इंटरनेट बेनिफिट दे रहा है। एयरटेल का यह 419 रुपये वाला कंपनी के ही 399 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान्स के बीच नया आॅप्शन लेकर आया है।
एयरटेल के नए प्लान की बात करें तो यह 419 रुपये का यह प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए है जो 75 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में मिलने वाले सभी फायदे एयरटेल के 399 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान की तरह है। एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान जहां 70 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है वहीं कंपनी का 448 रुपये वाला प्लान 80 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है।
प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो एयरटेल अपने नए प्लान में हर दिन 1.4जीबी इंटरनेट डाटा दे रही है। इस डाटा का यूज़ 4जी के साथ साथ 3जीबी की स्पीड पर भी किया जा सकता है। हर दिन 1.4जीबी डाटा के हिसाब के एयरटेल यूजर्स को 419 रुपये में कुल 105जीबी डाटा प्राप्त होगा। इसके साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों को लोकल व एसटीडी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा प्रदान कर रही है। ये वॉयस कॉल रोमिंग के दौरान भी फ्री रहेगी।
100 रुपये से कम में सबसे बेस्ट प्लान : जियो, एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल
एयरटेल की ओर से इस प्लान में दी जा रही वॉयस कॉल एफयूपी लिमिट के साथ आती है, यानि यूजर एक दिन में अधिकतम 250 मिनट तथा एक हफ्ते में अधिकतम 1000 मिनट की बात कर पाएंगे। वहीं कंपनी अपने यूजर्स को 419 रुपये के इस प्लान में एयरटेल टीवी ऐप का फ्री एक्सेस भी दे रही है। एयरटेल यूजर्स कंपनी की आॅफिशियल वेबसाइट व माय एयरटेल ऐप से यह रिचार्ज कर सकते हैं।