एक तरफ जहां भारतीय टेलीकॉम कंपनियां बाजार में सस्ते रिचार्ज व टैरिफ प्लान पेश कर रही है वहीं दूसरी ओर यूजर्स को अधिक से अधिक इंटरनेट डाटा देने की होड़ है। 4जी इंटरनेट के मामले में नए यूजर्स को लुभाने तथा प्रतिद्वंदी कंपनियों को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने भी नए साल पर नया दांव चला है। एयरटेल ने अपने पुराने प्लान की कीमत समान रखते हुए उसमें मिलने वाले 4जी डाटा बेनिफिट को बढ़ा दिया है।
एयरटेल की ओर से 799 रुपये का प्लान जारी किया हुआ है। पहले जहां इस प्लान में 84जीबी डाटा मिलता था, वहीं अब 98जीबी डाटा मिला करेगा। कंपनी की ओर से पहले हर दिन 3जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जाता था। वहीं अब अपने यूजर्स के लिए एयरटेल ने दैनिक डाटा की लिमिट बढ़ाते हुए इसे 3.5जीबी कर दिया है। यानि समान कीमत पर अब कंपनी की ओर से हर दिन 500एमबी डाटा अतिरिक्त दिया जाएगा।
एयरटेल का यह प्लान 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है और अब हर दिन 3.5जीबी 4जी डाटा मिलता है। इसके अलावा एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल व नेशनल कॉल मिल रही है, जो रोमिंग में भी मुफ्त रहेगी। वहीं प्लान के तहत नेशनल एसएमएस भी फ्री रहेंगे।
आपको बता दें कि एयरटेल की ओर से कंपनी के सभी यूजर्स के लिए एयरटेल टीवी ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान भी किया गया है। यह मुफ्त सेवा जून माह तक मिलेगी। इस ऐप में 300 से ज़्यादा लाइव टीवी चैनल और 6,000 से भी ज्यादा बॉलीवुड और हॉलीवुड मूवीज़ आॅनलाईन देखी जा सकती हैं।