कुछ दिनों पहले ही देश की पहली ओनली 4जी सर्विस कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्राइम ग्राहकों के लिए अपने प्लान्स में बदलाव किए थे। इन बदलावों के बाद जियो कम कीमतों पर अधिक फायदा दे रही है। वहीं अब देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के भी अपने प्लान्स में बदलाव किए हैं। इन बदलावों के बाद एयरटेल समान कीमत पर 18जीबी अधिक 4जी डाटा दे रही है।
एयरटेल की ओर से 2 प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किए गए हैं। इन प्लान्स में 93 रुपये तथा 399 रुपये वाले प्लान को शामिल किया गया है। कंपनी ने हालांकि इन नए बदलावों को आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन दोनों ही प्लान तथा इनके बेनिफिट चुनिंदा कस्टमर्स को कंपनी द्वारा मैसेज भेजे जाने के बाद ही प्राप्त हो रहे हैं।
93 रुपये प्लान
एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, नेशनल व रोमिंग वॉयस कॉल मिल रही है। इसके साथ ही हर दिन के 100 एसएमएस प्राप्त हो रहे हैं।
पहले यह प्लान 10 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता था और हर दिन 1 जीबी डाटा मिलता था। लेकिन अब कंपनी ने इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिनों की कर दी है। यानि हर दिन 1जीबी डाटा के हिसाब के कस्टमर्स को 28 जीबी डाटा प्राप्त होगा जो पहले से 18जीबी ज्यादा है।
399 रुपये प्लान
एयरटेल ने अपने इस प्लान में भी बदलावा करते हुए इसकी वेलिडिटी बढ़ा दी है। कंपनी की ओर से इस प्लान की वैधता 84 दिनों की कर दी गई है, जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 84 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा।
इसके साथ ही प्लान में लोकल, नेशनल व रोमिंग वॉयस कॉल पूरी तरह से फ्री दी जा रही है। वहीं मैसेजिंग के लिए हर दिन 100 एसएमएस प्राप्त होंगे।