कुछ दिनों पहले ही इंडियन टेलीकॉम बाजार से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि आने वाले समय में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपना बड़ा उपभोक्ता आधार खो देगी और नंबर वन की पॉजिशन से खिसक कर नीचे आ जाएगी। वोडाफोन और आइडिया के एक हो जाने से बेशक यह देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है, लेकिन अभी भी एयरटेल नेटवर्क पर सबसे ज्यादा यूजस जुड़े हुए हैं। लेकिन रिपोर्ट में लिखी बात को सच न होने देने के लिए एयरटेल ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने 199 रुपये वाले प्लान को अधिक फायदे के साथ अपडेट कर दिया है।
जियोफोन 3 की जानकारी हुई उजागर, जानें कैसा होगा यह फोन
एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। एयरटेल की ओर से यह प्लान पिछले साल पेश किया गया था, जो इस साल अधिक बेनिफिट के साथ अपडेट किया गया है। एयरटेल की ओर से इस प्लान में अभी तक हर दिन 1जीबी डाटा दिया जाता था जो 28 दिनों तक मिलता था। वहीं अब नई अपडेट के बाद एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान में हर दिन 1.5जीबी डाटा मिला करेगा।
एयरटेल की ओर से पहले जहां पूरे प्लान में कुल 28जीबी डाटा मिलता था वहीं अब अपडेट किए जाने के बाद एयरटेल ग्राहकों को समान कीमत पर कुल 42जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। यानि एयरटेल ग्राहक 14जीबी अतिरिक्त इंटरनेट डाटा का लाभ बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क का ले पाएंगे। इंटरनेट डाटा के साथ ही कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही है। इन वॉयस कॉल का यूज़ लोकल व एसटीडी नंबरों के साथ ही रोमिंग के दौरान भी फ्री रहेगा।
बीएसएनएल ने अपडेट किए दो पोस्टपेड प्लान्स, अब मिलेगा डबल से भी ज्यादा डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल
एयरटेल यूजर्स को इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी प्राप्त होंगे। आपकों बता दें एयरटेल द्वारा दिया जा रहा डाटा 4जीबी के साथ साथ 3जी नेटवर्क पर भी रन करेगा। वहीं कंपनी की ओर से दी जाने वाली वॉयस कॉल एफयूपी लिमिट के साथ आएंगी। अनलिमिटेड कॉलिंग के बीच यूजर एक दिन में अधिकतम 250 मिनट की बात कर पाएंगे तथा एक हफ्ते में अधिकतम 1,000 मिनट की ही बात हो पाएगी।