देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने इसी महीने 249 रुपये का एक नया प्लान पेश किया था जिसमें हर दिन 2जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा था। वहीं अब अपने कस्टमर्स के लिए कंपनी ने एक और 219 रुपये का प्लान पेश किया है जो न सिर्फ ढ़ेर सारा 4जी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल दे रहा है बल्कि साथ ही पूरा महीना मुफ्त में कॉलर ट्यून लगाने का मौका भी प्रदान कर रहा है।
एयरटेल की ओर से 219 रुपये का नया प्लान पेश किया गया है जो प्रीपेड कस्टमर्स के लिए है। यह प्लान 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है जो हर दिन 1.4जीबी 4जी इंटरनेट डाटा प्रदान करता है। 1.4जीबी प्रतिदिन के हिसाब से 219 रुपये में कुल 39.2जीबी 4जी इंटरनेट डाटा प्राप्त हो रहा है।
इसके साथ ही एयरटेल के इस प्लान में लोकल व एसटीडी आॅननेटवर्क तथा आॅफनेटवर्क अनलिमिटेड वॉयस कॉल दी जा रही हैं। ये वॉयस कॉल रोमिंग में भी काम करती है। एयरटेल के 219 रुपये वाले प्लान की एक बड़ी खासियत इस प्लान में मिलने वाला फ्री हैलो ट्यून बेनिफिट है।
एयरटेल की ओर से इस प्लान में 28 दिनों के लिए मुफ्त कॉलर ट्यून की सुविधा भी दी जा रही है। यानि ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार कोई भी गाना हैलो ट्यून की जगह लगवा सकते हैं और वह भी बिल्कुल फ्री।