वोडाफोन ने पिछले महीने ही अपने रेड प्लान्स अपडेट किए हैं। इन प्लान्स में वोडाफोन अब अधिक जीबी डाटा दे रही है तथा ही अन्य आॅफर्स के साथ अमेज़न प्राइम का एक साल का सब्स्क्रिप्शन भी मुफ्त दे रही है। वोडाफोन द्वारा उठाया गया यह कदम पहले भारती एयरटेल द्वारा चला जा चुका था। एयरटेल जनवरी माह में ही अपने इनफिनिटी प्लान्स में अमेज़न प्राइम का सब्स्क्रिप्शन देना शुरू कर चुकी है। लेकिन अब अपने इन्हीं प्लान्स को और दमदार बनाते हुए एयरटेल ने अपने प्लान्स में मिलने वाला डाटा बेनिफिट को भी बढ़ा दिया है।
वोडाफोन और रिलायंस जियो से प्रतिस्पर्धा में एयरटेल ने अपने 499 रुपये प्लान में बदलाव किए हैं। इस प्लान में पहले कंपनी की ओर से एक महीने के लिए कुल 40जीबी डाटा दिया जाता था। वहीं अब प्लान्स में मिलने वाले फायदों को बढ़ाते हुए एयरटेल एक महीने के लिए कुल 75जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दे रही है। एयरटेल द्वारा समान कीमत पर अब 35जीबी अधिक 4जी डाटा दिया जा रहा है।
एयरटेल के इस प्लान में इंटरनेट डाटा रोलओवर सुविधा के साथ आता है। यानि यूजर्स द्वारा बचा हुआ डाटा अगले महीने के 75जीबी डाटा में जुड़ जाएगा। इस प्लान में 500जीबी तक डाटा रोलओवर की लिमिट रखी गई है। प्लान में मिलने वाले अन्य फायदों की बात करें तो इसमें लोकस व एसटीडी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल फ्री दी जा रही हैं जो रोमिंग के दौरान भी फ्री रहेंगी।
वहीं 499 रुपये प्लान में एयरटेल अपने यूजर्स को अमेज़न प्राइम का एक साल का सब्स्क्रिप्शन मुफ्त में दे रही है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को विंक टीवी का प्लान भी मुफ्त मिल रहा है जिसमें लाइव टीवी, ढेर सारी फिल्में शामिल है। वहीं एयरटेल द्वारा एक साल का मोबाइल प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है। बढ़े हुए डाटा को पाने के लिए माय एयरटेल ऐप जाएं।