देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 75 रुपये की कीमत वाला नया प्लान पेश किया है। अपने यूजर्स को लुभाने के साथ साथ एयरटेल ने यह प्लान पेश कर अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों को भी चुनौती दी है। कुछ समय पहले आइडिया द्वारा भी 75 रुपये का प्लान पेश किया गया था वहीं एयरटेल द्वारा समान कीमत पर लाया गया यह प्लान टेक बाजार में टकराएगा।
एयरटेल की ओर पेश किया यह प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। वह यूजर जिन्हें मोबाईल में इंटरनेट का ज्यादा यूज़ नहीं होता तथा वॉयस कॉल का उपयोग की सीमित ही करते हैं, ऐसे ग्राहकों के लिए एयरटेल का यह प्लान बजट में फिट बैठता है। प्लान की बात करें तो एयरटेल का यह पैक 28 दिनों की वेलिडिट के साथ आता है। प्लान के तहत यूजर्स को पूरे महीने के लिए 300 मिनट मिलते हैं।
300 मिनट का यूज़ वॉयस कॉल के लिए लोकल व एसटीडी नंबरों पर आॅननेटवर्क व आॅफनेटवर्क किया जा सकता है। ये 300 मिनट रोमिंग के दौरान भी पूरी तरह से फ्री रहेंगी। इसी तरह एयरटेल का यह प्लान 75 रुपये में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 1जीबी इंटरनेट डाटा देता है। इस इंटरनेट डाटा का यूज़ 4जी के साथ ही 3जी और 2जी नेटवर्क पर भी किया जा सकता है।
आधार नंबर पर सरकार ने जारी की बड़ी चेतावनी! जानें क्या है पूरा मामला
एयरटेल की ओर से 100एसएमएस भी दिए जा रहे हैं जिनका यूज़ बिना किसी दैनिक वेलिडिट के 28 दिनों तक किया जा सकता है। आपको बता दें कि 75 रुपये में आइडिया भी अपने यूजर्स को 300 मिनट, 1जीबी डाटा और 100एसएमएस की सुविधा दे रहा है। आइडिया का यह प्लान भी 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ ही आता है।