रिलायंस जियो ने इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपनी 4जी सर्विस के साथ शुरूआत की और देश की एकलौती कंपनी बनी जो सिर्फ 4जी नेटवर्क पर चलती है। लेकिन देर से ही सही लेकिन देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल भी अब अपनी 4जी वोएलटीई सर्विस लेकर आ गई है और अगले हफ्ते से एयरटेल की 4जी वोएलटीई सेवाएं चालू हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एयरटेल की 4जी वोएलटीई सर्विस आने वाले सप्ताह से शुरू हो जाएगी और एयरटेल भी उसी तकनीक पर अपनी यह सर्विस जारी करेगी जिसपर रिलायंस जियो अपनी 4जी वोएलटीई चलाती है। एयरटेल अपनी इस सर्विस की शुरूआत सबसे पहले मुबंई शहर से करेगी जिसके बाद कलकत्ता होते हुए अन्य मैट्रो शहरों से यह 4जी वोएलटीई सर्विस लॉन्च होगी।
रिपार्ट्स के अनुसार एयरटेल तकरीबन एक माह तक देश के बड़े शहरों में अपनी 4जी वोएलटीई सर्विस का ट्रायल लेगी तथा एक ही नेटवर्क पर इंटरनेट डाटा तथा वॉयस ओवर कॉलिंग का गहन परीक्षण कर अपने यूजर्स को फास्ट तथा क्लियर सर्विस देगी।
जियो ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, कंपनी की सालगिरह पर अंबानी ने बताया
कहा गया है कि सितंबर माह में ही मुबंई और कलकत्ता के एयरटेल यूजर्स को कंपनी की ओर से मैसेज प्राप्त होगा जिसमें उनके स्मार्टफोन्स पर वोएलटीई कॉल एक्टिव करने की बात रखी जाएगी। और इन यूजर्स द्वारा यह सर्विस एक्टिवेट कर देने के बाद कंपनी की ओर 4जी वोएलटीई की सुविधा दे दी जाएगी।
10 रुपये से भी कम में एयरटेल ने लॉन्च किए 2 नए प्लान, जानें क्या है इनमें खास
गौरतलब है कि एयरटेल तकरीबन 15 स्मार्टफोन मॉडल्स में अपनी 4जी वोएलटीई सर्विस रन करके देख चुकी है और इस डिवाईसेज़ में फ्लैगशिप फोन से लेकर कम कीमत वाले सस्ते 4जी वोएलटीई फोन भी शामिल थे। बहरहाल यह देखना रोचक होगा कि टेलीकॉम कपंनियो के बीच छिड़ी प्राइज़ वार के साथ ही रिलायंस जियो पर एयरटेल के दॉंव का क्या असर पड़ता है।