करीब एक हफ्ते पहले एयरटेल ने टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा की और अपने अनलिमिटेड प्लान में बदलाव किए थे। लेकिन, एक बार फिर कंपनी ने अपने यूजर्स को नाराज करते हुए अपने 3GB डेली डाटा वाले तीन प्लान Rs 398, Rs 499 और Rs 558 को चुपके से बंद कर दिए हैं। दरअसल, प्रीपेड प्लान की कीमत में इजाफा करते हुए कंपनी ने इन प्लान के बंद करने की कोई जानकारी नहीं दी थी इसलिए ग्राहकों के लिए यह एक और बड़ा शॉक है। है। वहीं, अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन तीनों ही प्लान को कंपनी की वेबसाइट और Airtel Thanks ऐप से हटा दिया गया है, जिससे साफ है अब इन प्लान को रिचार्ज नहीं कराया जा सकेगा।
Airtel का 398 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 3जीबी डाटा दिया जाता था। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते थे। वहीं, प्लान के सब्सक्राइबर्स को 30 दिन का अमेजन प्राइम विडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल के अलावा इस प्लान में कंपनी एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक का भी फ्री ऐक्सेस दिया जाता था। इसे भी पढ़ें: Airtel यूजर्स की मौज, इन 3 रिचार्ज पर फ्री मिल रहा 4GB डाटा, Jio के पास नहीं इसका तोड़
Airtel का 448 रुपए वाला प्लान
इस प्लान की वैधता भी 28 दिन की थी। इसमें कंपनी हर दिन 3जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस मिलते थे। साथ ही प्लान में एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता था। वहीं, यह प्लान भी यूजर्स को ऐमजॉन प्राइम विडियो के मोबाइल एडिशन का 30 दिन के लिए फ्री ट्रायल ऑफर करता था।
Airtel का 558 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 3जीबी डाटा का लाभ मिलता था। इसके अलावा प्लान में कंपनी सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करती थी। साथ ही प्लान में प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस के साथ आने वाले इस प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ 30 दिन के लिए प्राइम विडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल ऑफर किया जाता था। इसे भी पढ़ें: Jio के सबसे सस्ते प्लान के सामने Airtel का सस्ता रिचार्ज हुआ फेल, जानें कैसे
लेटेस्ट वीडियो
अब, एयरटेल 599 रुपये और 699 रुपये की कीमत वाली अपनी दो प्रीपेड प्लान के साथ 3 जीबी डेली डाटा और स्ट्रीमिंग लाभ ऑफर कर रही है। इन प्लान को टैरिफ वृद्धि सूची में शामिल नहीं किया गया था जिसे टेल्को ने पहले साझा किया था।