टेलीकॉम सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी Bharti Airtel ने अपने उन ग्राहकों के लिए एक खास प्लान पेश किया है जो कि अकसर वि World Pass Plan Launched: Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया World Pass Plan लॉन्च किया है। दरअसल , यह एक मोबाइल प्लान है जिसे तहत इंटरनैशल ट्रैवल करने वाले यूजर के खूब इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह प्लान 184 देशों में उपलब्ध है। वहीं, एयरटेल के नए International प्लान में किफायती दाम पर साल-बर की लंबी वैलिडिटी वाले प्लान मिलते हैं। आइए आगे आपको इन प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Airtel Thanks ऐप से होंगे सब काम
Airtel World Pass की बात करें तो कंपनी ने वॉइस कॉल की कीमतें को काफी कम रखा है। वहीं, इन सभी प्लान को Airtel Thanks ऐप की मदद से मैनेज किया जा सकता है। इसके अलावा एयरटेल थैंक्स ऐप में यूजर्स यूजेज से जुड़े रियल-टाइम अपडेट, बिलिंग अमाउंट देख सकते हैं। आइए आगे आपको पोस्टपेड और प्रीपेड वर्ल्ड पास प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
एयरटेल के वर्ल्ड पास पोस्ट-पेड प्लान
- 2,999 रुपये वाला प्लान: एयरटेल के इस प्लान में 10 दिनों की वैधता दी जा रही है। वहीं, इसमें 5 जीबी डाटा और कॉलिंग के लिए 100 मिनट डेली मिलते हैं।
- 3,999 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में पूरे एक महीने की वैलिडिटी दी जाती है। इसके अलावा प्लान में डेली 100 मिनट की वॉयस कॉलिंग और 12 जीबी डाटा मिलता है।
- 5,999 रुपये वाला प्लान: वहीं, प्लान के साथ 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 900 मिनट (15 घंटे) की वॉइस कॉलिंग और 2 जीबी डाटा यूज के लिए मिलता है।
- 14,999 रुपये वाला प्लान: अगर बात करें इस प्लान की तो इसमें पूरे एक साल की वैलिडिटी दी जा रही है। साथ ही प्लान में 3000 मिनट वॉइस कॉलिंग और 15 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा।
एयरटेल के वर्ल्ड पास प्री-पेड प्लान
पोस्टपेड के साथ ही एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए वर्ल्ड पास प्री-पेड प्लान को भी पेश किया है। कंपनी ने कुछ चार प्लान लॉन्च किए हैं।
- 649 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में सबसे सस्ता प्लान 649 रुपये का है। इस प्लान में एक दिन की वैलिडिटी के साथ 500 एमबी डाटा और 100 मिनट की कॉलिंग सुविधा मिलती है।
- 899 रुपये वाला प्लान: 899 रुपये वाले प्लान में 10 दिन की वैधता, 100 मिनट कॉलिंग और 5 जीबी डाटा मिलता है।
- 2998 रुपये वाला प्लान: एयरटेल के 2,998 रुपये वाले वर्ल्ड पास प्री-पेड प्लान में 30 दिन की वैधता के साथ 200 मिनट की कॉलिंग और 5 जीबी डाटा दिया जा रहा है।
- 2,997 रुपये वाला प्लान: 2,997 रुपये वाले प्लान में एक साल की वैधता और 100 मिनट वॉइस कॉलिंग मिलते हैं। इस प्लान में 2 जीबी डाटा दिया जाता है।