रिलायंस जियो के सस्ते प्लान के बाद से ही भारती एयरटेल भी सस्ता प्लान पेश कर जियो को पीछे छोड़ने की कोशिश में लगी हुई है। वहीं, जियो के सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने कि खबरों के बीच एक ताजा रिपार्ट में सामने आया है कि एयरटेल भी 4जी स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए एयरटेल जल्द ही कुछ स्मार्टफोन कंपनियों के साथ साझेदारी कर सकती है। हालांकि, अभी तक जियो और एयरटेल की ओर से ऑफिशियल तौर पर फोन की लॉन्च डेट और डिवाइस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
जियो के 2जी यूजर्स पर नजर
ET की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल एयरटेल साझेदारी के लिए स्थानीय ब्रैंड्स की तलाश कर रही है। वहीं, कंपनी की कोशिश है कि वह रिलायंस जियो में2जी यूजर्स को शामिल होने से रोके। बता दें कि भारत में करीब 40 करोड़ लोग ऐसे हैं जो अभी भी फीचर फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में इन लोगों पर टेलीकॉम कंपनियों की कड़ी नजर है। रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल सस्ते स्मार्टफोन के लिए घरेलू मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स और लावा जैसी कंपनियों से बात कर रहा है। इसे भी पढ़ें: यहां देखें Jio, Airtel और Vodafone idea के सभी नए प्लान्स की लिस्ट, प्राइस: 46 रुपए से शुरू
लॉक्ड और अनलॉक्ड होंगे फोन
इसके अलावा एयरटेल के नए फोन को लॉक्ड और अनलॉक्ड दोनों तरह के आ सकते हैं। हालांकि, अभी इंडिया में लॉक्ड डिवाइस का चलन नहीं है। वहीं, अमेरिका और कई दूसरे वेस्टर्न मार्केट में टेलिकॉम ऑपरेटर्स स्मार्टफोन कंपनियों के साथ मिलकर ऐसे फोन्स लाती हैं जो टैरिफ प्लान या मंथली पेमेंट ऑप्शन के साथ आते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता प्लान: महज 3 रुपए मिलेगा 1GB डाटा, जानें इस रिचार्ज के बारे में सबकुछ
एयरटेल पहले भी कर चुका है सस्ते स्मार्टफोन पर काम
बता दें कि एयरटेल पहले भी स्थानीय ब्रैंड Celkon के साथ साझेदारी करके ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ प्रोग्राम की शुरूआत कर चुकी है। इसके तहत एयरेटल सस्ते दाम पर 4जी स्मार्टफोन ऑफर कर रही थी। डाउन पेमेंट देने पर फोन दिया जाता था, जिसके बाद उन्हें इसे ऐक्टिव रखने के लिए मंथली रिचार्ज कराना पड़ता था।
गूगल के साथ जियो ने की साझेदारी
Google के साथ अपनी पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए Mukesh Ambani ने कहा था कि गूगल ने रिलायंस जियो में 7.7 प्रतिशत का निवेश किया है। Jio में निवेश किए गए इस शेयर की रकम 33,737 करोड़ रूपए है। वहीं, उन्होंने बताया था कि गूगल और जियो मिलकर देश में ‘डिजीटल इंडिया’ की राह में कार्य करेंगे और भारत के 4जी व 5जी फोन का निर्माण करेंगे।