भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में मची प्रतिस्पर्धा किसी अघोषित जंग से कम नहीं है। तमाम टेलीकॉम कंपनियां न सिर्फ खुद को बेस्ट बताती है बल्कि दूसरी कंपनियों को भी गलत साबित करने का मौका नहीं छोड़ती। सभी दूरसंचार कंपनियां अपनी सर्विस को बेहतर बताते हुए नए व सस्ते प्लान पेश कर रही हैं तथा स्मार्टफोन यूजर्स को लुभा रही है। इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री की सर्विसेज़ का आंकलन करते हुए एक रिसर्च फर्म ने अपनी रिपोर्ट साझा की है, जिसमें देश की टेलीकॉम कंपनियों का लेखा जोखा बयान किया गया है।
ओपन सिग्नल नाम की यूके बेस्ड रिचर्स फर्म ने इंडियन टेलीकॉम मार्केट पर अपनी रिपोर्ट पेश की है जिसमें देश की सभी दूरसंचार कंपनियों की सर्विसेज़ को शामिल किया गया है। इस रिपोर्ट में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल को भारत का सबसे तेज़ 4जी नेटवर्क बताया गया है। फर्म के अनुसार न सिर्फ 4जी बल्कि 3जी नेटवर्क भी एयरटेल देश में सबसे तेज स्पीड पर प्रदान कर रही है।
रिपोर्ट में एयरटेल की औसतन डाउनलोड स्पीड जहां 6.01 एमबीपीएस आंकी गई है वहीं दूसरे नंबर पर रहते हुए जियो ने 5.13 एमबीपीएस की स्पीड दी है। इस रिपोर्ट में 4.50 एमबीपीएस के साथ आइडिया तीसरे, 4.48 एमबीपीएस स्पीड के साथ वोडाफोन चौथे और 2.19 एमबीपीएस स्पीड के साथ बीएसएनएल चौथे स्थान पर रही है।
वहीं 4जी नेटवर्क की उपलब्धता की बात हो तो इस सूची में जियो ने बड़े अंतर के साथ पहला स्थान पाया है। 4जी नेटवर्क उपलब्धता के मामले में जियो ने 96.41 प्रतिशत की सफलता पाई है। जियो के बाद 68.83 प्रतिशत उपलब्धता के साथ वोडाफोन दूसरे और 68.15 प्रतिशत के साथ आइडिया तीसरे नंबर पर आया है। 4जी नेटवर्क पर एयरटेल नेटवर्क सबसे कमजोर साबित हुए हैं और एयरटेल अवेलबिलिटी सिर्फ 66.81 प्रतिशत आंकी गई है।
गौरतलब है कि ये आंकड़ें 1 दिसंबर 2017 से लेकर 28 फरवरी 2018 के बीच के हैं।