देश में लगे लॉकडाउन लोगों को अपने घरों में रहने के लिए मजबूर किया हुआ है। अनेंको व्यक्ति अपने घर से ही दफ्तर का काम निपटा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर घर में टाईम पास के लिए भी स्मार्टफोन का सहारा लिया जा रहा है। इन दोनों ही स्थितियों में इंटरनेट डाटा की जरूरत लगातार बढ़ रही है। देश में मौजूद सभी टेलीकॉम कंपनियां Airtel, Vodafone Idea, Reliance Jio और BSNL भी अपने यूजर्स की इन जरूरतों तो पूरा करने की कोशिश में जुटी है। आगे हमनें एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो के उन बेस्ट प्लान्स की लिस्ट बनाई है जो ग्राहकों को कम से कम कीमत पर हर दिन 3GB डाटा का बेनिफिट दे रहे हैं। इन प्लान्स में 4G डाटा के साथ ही वॉयस कॉलिंग, एसएमएस और अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं।
Reliance Jio
सबसे पहले Jio की ही बात करें तो इस नेटवर्क पर हर दिन 3GB 4G डाटा पाने के लिए सबसे बेस्ट प्लान है रुपये 349 वाला प्लान। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें उपभोक्ताओं को हर दिन 3जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होता है। 3जीबी प्रतिदिन के हिसाब से जियो यूजर्स को कुल 84GB डाटा प्राप्त होता है।
इंटरनेट सुविधा के अलावा इस प्लान में कंपनी अपने उपभोक्ताओं को 1,000 वॉयस मिनट भी मिलती है। ये 1000 मिनट नॉन-जियो नंबर पर कॉल के लिए हैं। बताते चलें कि जियो नेटवर्क से जियो नेटवर्क तो कॉलिंग पूरी तरह से फ्री है लेकिन जियो नेटवर्क से किसी दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर कॉल करके लिए एफयूपी चार्ज लगता है। ये 1000 मिनटी ऐसे ही नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए प्राप्त होगी। इसके साथ ही रोज़ाना 100 एसएमएस के साथ ही जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी इस 349 रुपये वाले प्लान में शामिल है।
Airtel
एयरटेल की बात करें तो कंपनी का 398 रुपये वाला प्लान इस लिस्ट में फिट बैठता है। यह भी एक मासिक प्लान है जो 28 दिनों कीे वैलिडिटी के साथ आता है। Airtel की ओर से इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 3GB 4G डाटा इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। यानि एक महीने के लिए कुल 84GB डाटा हाई स्पीड इंटरनेट डाटा।
Airtel के इस 398 रुपये वाले प्लान में उपभोक्ताओं को फ्री वॉयस कॉलिंग मिल रही है जो हर नेटवर्क व नंबर पर पूरी तरह से फ्री रहेगी। इसके अलावा यूजर्स को जहां हर दिन 100एसएमएस मुफ्त प्राप्त होंगे वहीं कंपनी की ओर से एयरटेल एक्स्ट्रीम तथा विंक म्यूज़िक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
Vodafone
वोडाफोन आइडिया का 399 रुपये वाला प्लान इस सेग्मेंट में अपने यूजर्स को हर दिन 3GB 4G डाटा देता है। यह प्लान भी 28 दिनों की वैधता रखता है और पूरे प्लान में कुल 84GB इंटरनेट डाटा प्रदान करता है। इस प्लान में भी ऑन-नेटवर्क कॉलिंग तो फ्री हैं लेकिन ऑफ-नेटवर्क कॉलिंग के लिए 1000 मिनट ही मिलेंगी। इसी तरह हर दिन 100एसएसएम के साथ ही Vodafone अपने यूजर्स को ज़ी5 और वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।