रिलायंस जियो ने कल अपने नए आॅफर ‘जियो रिपब्लिक डे 2018’ की घोषणा की थी। इस आॅफर के साथ जियो ने अपने प्लान्स में बदलाव किए थे तथा समान कीमत पर अधिक 4जी इंटरनेट डाटा पेश किया था। जियो के बाद एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए 4 प्लान्स को बदलाव के साथ पेश किया है। एयरटेल और जियो दोनों कंपनियां अपने प्लान्स को बेहतर बता रही है। ऐसे में ग्राहकों को कौन सी कंपनी अधिक फायदा दे रही है, यह जानने के लिए यहां हमनें जियो और एयरटेल के प्लान्स की तुलना की है।
एयरटेल 199 रुपये प्लान
एयरटेल अपने 199 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को हर दिन 1.4जीबी इंटरनेट डाटा दे रही है। यह प्लान 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है और इस हिसाब से ग्राहकों को प्लान में 39 जीबी से भी अधिक 4जी डाटा प्राप्त होगा। इसके साथ ही प्लान में लोकल, नेशनल और रोमिंग वॉयस कॉल फ्री दी जा रही है।
जियो 198 रुपये प्लान
रिलायंस जियो की ओर से 198 रुपये वाले प्लान में पहले 42 जीबी डाटा दिया जा रहा था, वहीं अब इस डाटा को बढ़ाकर 56 जीबी कर दिया गया है। यह प्लान 28 दिनों के वैध है और इसमें अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ रोमिंग व एसएमएस भी फ्री है।
399 रुपये में लॉन्च हुआ डुअल सिम वाला डीटेल डी1 प्लस, 26 जनवरी को होगी पहली सेल
एयरटेल 349 रुपये प्लान
एयरटेल अपने इस प्लान में ग्राहकों को ढ़ेर सारा डाटा दे रही है। यह प्लान भी 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है और इसमें 70 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। यह 70 जीबी डाटा यूजर्स अकाउंट में हर दिन 2.5 जीबी के हिसाब से क्रेडिट होगा। इस प्लान में भी लोकल, नेशनल और रोमिंग वॉयस कॉल फ्री दी जा रही है।
जियो 349 रुपये प्लान
70 दिनों की वैधता वाले 349 रुपये वाले प्लान में जियो अब 105 जीबी 4जी डाटा दे रही है। इसमें भी आपको हर रोज़ 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलेंगे। पहले इस प्लान में 70 जीबी डाटा मिलता था।
एयरटेल 448 रुपये प्लान
कंपनी की ओर से यह प्लान 82 दिनों की वैधता के साथ पेश किया गया है। इस प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को हर दिन 1.4जीबी 4जी डाटा दे रही है। यानि कस्टमर्स को तकरीबन 115 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही लोकल, नेशनल और रोमिंग वॉयस कॉल अनलिमिटेड फ्री मिलेगी।
जियो 448 रुपये प्लान
इसी तरह 448 रुपये वाले प्लान में कंपनी पहले 126 जीबी डाटा देती थी वहीं अब इस प्लान के अपग्रेड होने के बाद जियो 168 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दे रही है। यह प्लान 84 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ रोमिंग व एसएमएस भी फ्री है।
जियो ने फिर कर दी सबकी छुट्टी, अब 149 रुपये में ही मिलेगा 42 जीबी डाटा
एयरटेल 509 रुपये प्लान
एयरटेल का यह प्लान 448 रुपये वाले प्लान की तरह ही हर दिन 1.4 जीबी 4जी डाटा प्रदान कर रहा है। यह प्लान 90 दिनों की वेलिडिटी के साथ पेश किया जिस हिसाब से ग्राहकों को 126 जीबी 4जी डाटा प्राप्त होगा। इस प्लान में भी अनलिमिटेड नेशनल वॉयस कॉल मिलेगी जो रोमिंग में भी फ्री रहेगी।
जियो 498 रुपये प्लान
रिलायंस जियो अपने 498 रुपये वाले प्लान में पहले 136 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा देती थी तथा नए बदलावों के बाद जियो ग्राहकों को कंपनी 182 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दे रही है। जियो का यह प्लान 91 दिनों के लिए वैध है। इसमें भी आपको अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलेंगे