Airtel और Vodafone-Idea के पास एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। इन सभी प्लान में हाई स्पीड डेटा, फ्री कॉलिंग और प्रीमियम ऐप की सब्सक्रिप्शन दी जा रही है। इनसे से एक 79 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। दोनों टेलीकॉम कंपनियां इस प्लान में लगभग एक ही तरह की सुविधाएं दे रही हैं। आज हम आपको यहां बताएंगे कि दोनों टेलीकॉम कंपनियों के 79 रुपये के रिचार्ज प्लान में किसका प्रीपेड पैक बेहतर है। आइए जानते हैं…
Airtel का 79 रुपए वाला प्लान
Airtel का 79 रुपये वाला प्लान इसी तरह का एक प्लान एयरटेल भी ऑफर करती है। इसकी कीमत 79 रुपये है। प्लान में 64 रुपये का टॉकटाइम और 200 MB डाटा मिलता है। हालांकि एयरटेल के इस प्लान में सिर्फ 28 दिन की वैलिडिटी ही दी जाती है। लोकल और एसटीडी कॉल्स के लिए यूजर्स से 60 पैसे/मिनट का चार्ज लिया जाता है। इसे भी पढ़ें: बुरी खबर! सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान के बाद Vodafone Idea ने बंद किए ये दो पॉपुलर प्लान
Vi का 79 रुपए वाला प्लान
Vi का 79 रुपए वाला प्लान अपने लो-इनकम वाले ग्राहकों के लिए कंपनी के कॉम्बो वाउचर RC79 में 64 रुपए का टॉकटाइम और 200 MB इंटरनेट मिलता है, जिसकी वैधता 28 दिनों की होती थी। इस प्लान में भी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। यानी यूजर्स को लोकल और नेशनल कॉल्स पर प्रति मिनट 0.25 रुपये चार्ज किए जाएंगे। इसे भी पढ़ें: Jio, Airtel और Vodafone Idea, जानें 30 दिन का प्लान किसका है बेस्ट
हाल ही में सामने आई ट्राई की रिपोर्ट में सामने आया है कि जियो ने इस साल जून में 54.7 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। वहीं, एयरटेल ने जून 2021 में 38.1 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। वहीं, टेलीकॉम इंडस्ट्री में तीसरी कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) को 42.8 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ है। इसका मतलब ग्राहकों ने वोडाफोन-आइडिया का साथ छोड़ दिया है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के लेटेस्ट डाटा से इस बात की जानकारी सामने आई है।