अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ सिनेमाघरों में 25 अक्टूबर को रिलीज हुई थी जो कि अब बड़े पर्दे से उतर चुकी है। लेकिन, अगर आप इस फिल्म को देखने से चूक गए हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी हैं। आइए अब बिना देर करे आगे आपको इस फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है इस बात की जानकारी देते हैं।
इस ओटीटी साइट पर रिलीज हुई फिल्म
Ram Setu को बिना किसी जानकारी के सीधा ओटीटी साइट अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, अक्षय की यह फिल्म अमेजन प्राइम फिलहाल रेंट के लिए उपलब्ध है। यानी अगर आपके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन है तो भी इस फिल्म को देखने के लिए आपको यह फिल्म Rent पर लेनी पड़ेगी। इसे भी पढ़ें: ये हैं OTT की टॉप 10 फिल्में व वेब सीरीज की लिस्ट, अभी बना लें देखने का प्लान
राम सेतु की स्टार कास्ट
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) अहम किरादर में हैं। वहीं, इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। साथ ही आपको बता दें कि अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ की रिसर्च पर आधारित मूवी है, जिसमें अक्षय कुमार यह पता लगाते हैं कि, प्राकृतिक संरचना है या नहीं।
आपको बता दें अमेजन प्राइम वीडियो स्टोर पर फिल्मों को किराए लेना उन ग्राहकों के लिए अच्छा है जो Amazon Prime सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं। वहीं, इस प्लेटफॉर्म पर फिल्मों का अर्ली एक्सेस थिएटर की एक मूवी टिकट से तो किफायती होती है। गौरतलब है कि अमेजन प्राइम वीडियो स्टोर में आपको भारत से लेकर दुनियाभर की फिल्मों को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में देखने की सुविधा मिलती है। वहीं, आने वाले समय में अमेजन प्राइम वीडियो पर कई नई फिल्में व सीरीज आने वाली हैं। इसे भी पढ़ें: December OTT Releases: दिसंबर में india Lockdown से लेकर फ्रेडी तक होंगी रिलीज, यहां देखें पूरी लिस्ट
राम सेतु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
25 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘राम सेतु’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्श की बात करें तो कुछ सही नहीं रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर बात करें फिल्म का ओपनिंग डे का कलेक्शन शानदार रहा था, लेकिन बाद में ये ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई।