सीईएस 2018 के दौरान अल्काटेल ने अपने तीन स्मार्टफोन अल्काटेल 1एक्स, अल्काटेल 3वी और अल्काटेल 5 पेश किए थे। अंर्तराष्ट्रीय मंच पर इन्हें पेश करने के दौरान कंपनी ने फोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर नहीं की थी। लेकिन अब कंपनी की ओर से इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा दिया गया है। अल्काटेल की कीमत यूरोपियन बाजार में तकरीबन 18,250 रुपये होगी।
अल्काटेल 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को तीन तरफ से बेज़ल लेस रखा गया है। फोन में 1440×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7-इंच की एचडीप्लस आईपीएस फुलव्यू डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 8.0 ओरियो आधारित है तथा 1.5 गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट पर रन करता है।
Alcatel 5 – All specs, pricing + promo vid of the device with it's front facing dual camera setup (13 MP F/2.0 portrait lense + 5 MP 1.4 μm 120° wide angle lense) and tri-bezel-less design: https://t.co/wdusUreQXc pic.twitter.com/mQHDt4noVQ
— Roland Quandt (@rquandt) January 30, 2018
कंपनी की ओर से इस फोन में 3जीबी की रैम तथा 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिहाज से भी यह फोन खास है। फोन के फ्रंट पैनल पर 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरा सेंसर दिए गए है। वहीं फोन के बैक पैनल पर 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है।
अपनी 15वीं सालगिरह पर मीजू लॉन्च करेगा मीजू 15 प्लस, आईफोन 10 जैसी डिसप्ले पर होगा पेश
रियर कैमरा के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके साथ ही अल्काटेल 5 फेस अनलॉक फीचर से भी लैस है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी भी दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन एमडब्ल्यूसी 2018 के दौरान अपनी पहली सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।