भारत में कोरोनावायरस के बाद लगे लॉकडाउन से OTT प्लेटफॉर्म का चलन तेज हो गया है। आज इंडिया में Netflix, Amazon Prime Video, Disney+Hotstar VIP, MX player, ZEE5, SonyLIV समेत ढेरों ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इन प्लेटफॉर्म पर हर महीने ढेरों फिल्म व वेब सीरीज आती है, जिन्हें करोड़ों लोगों द्वारा पसंद भी किया जाता है। वहीं, अगर आप इन ओटीटी प्लेटफॉर्म में से पॉपुलर Amazon Prime Video मेंबरशिप लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक के नोटिस पर बंद होने के महीनों बाद अमेजन प्राइम ने 129 रुपये की अपनी सबसे सस्ता मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान को वापिस लॉन्च कर दिया है।
Amazon Prime Membership plan
कंपनी ने कुछ समय पहले अपने मंथली सब्सक्रिप्शन को बंद कर दिया था, जिसके बाद अमेजन के पास केवल तीन महीने की मेंबरशिप और वार्षिक मेंबरशिप थी, लेकिन अब 129 रुपये के सब्सक्रिप्शन के आने से फिर अमेजन प्राइम के पास तीन मेंबरशिप प्लान हो गए हैं। Amazon Prime की क्वार्टर मेंबरशिप के लिए 329 रुपए व सालाना मेंबरशिप के लिए आपको केवल 999 रुपयों का एक बार में भुगतान करना होगा।। इसे भी पढ़ें: Netflix ने लॉन्च किया Free Plan, सिर्फ ये लोग उठा पाएंगे लाभ
इन यूजर्स को मिलेगा अमेजन का सबसे सस्ता मेंबरशिप प्लान
अमेजन ने अपने अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न पेज पर नोट किया है कि 129 रुपए वाला मंथली प्लान सिर्फ उन बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदी जा सकती है जिन्होंने रिकरींग पेमेंट्स के बारे में RBI के नए दिशानिर्देशों का अनुपालन किया है। Amazon ने अगली सूचना तक अमेज़ॅन प्राइम के फ्री ट्रायल के लिए नए सदस्य साइन-अप को भी बंद कर दिया था। इसे भी पढ़ें: Netflix, DTH और दूसरी सर्विसेज इस महीने हो सकती हैं बंद, तुरंत जान लें RBI के ये नए नियम
Amazon Prime Subscription
मेंबरशिप लेने के साथ-साथ अमेजन फ्री और फास्ट डिलीवरी के अलावा अमेजन पर एक्सक्लूसिव डील्स और ऐड-फ्री म्यूजिक की भी सुविधा यूजर्स को मिलती है। इसके अलावा जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के पास ऐसे कई प्लान्स मौजूद हैं, जिसके साथ अमेजन प्राइम की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलती है। टेलीकॉम कंपनी के इन प्लान में ओटीटी के अलावा फ्री कॉल और डाटा का लाभ भी मिलता है।