अगर आप ओटीटी ऐप Amazon Prime का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि 14 दिसंबर से Amazon Prime की मेंबरशिप की कीमत ज्यादा होने वाली है। अगर आपका प्राइम मेंबरशिप जल्द ही एक्सपायर या आप नई प्राइम मेबंरशिप लेने का विचार कर रहे हैं तो 12AM से पहले ही इसका रिचार्ज करा लें वरना यूजर्स को 13 दिसंबर के बाद देश में प्राइम मेंबरशिप के लिए 50 प्रतिशत ज्यादा चुकाने होंगे।
Amazon Prime Membership
आपको याद दिला दें कि अमेजन ने इस साल अक्टूबर में कंपनी की एनुअल दिवाली सेल – Amazon Great Indian Festival के दौरान प्राइम मेंबरशिप की फीस में इजाफा करने का ऐलान किया था। हालांकि, इस दौरान कोई फिक्सड डेट की जानकारी नहीं दी गई थी कि नई कीमतें कब से लागू होंगी।
Amazon Prime Membership New Price
ई-कॉमर्स ब्रांड मंथली प्राइम मेंबरशिप कीमत को मौजूदा 129 रुपये से बढ़ाकर 179 रुपये, क्वाटर्ली प्राइम मेबंरशिप को 329 रुपये से बढ़ाकर 459 रुपये और वार्षिक सदस्यता को 999 रुपए से बढ़ाकर 1,499 रुपये करने जा रहा है। इस हिसाब से कंपनी अपने प्राइम मेंबरशिप में 500 रुपए तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। इसे भी पढ़ें: Netflix ने बच्चों के लिए पेश किया TikTok जैसा Kids Clips
इसके अलावा 18-24 के बीच आयु वर्ग के ग्राहकों के लिए भी प्लान को संशोधित किया जाएगा। हालांकि, यूथ को मेंबरशिप कम कीमत पर उपलब्ध होगी। Prime Young Adult Monthly को 179 रुपए के मंथली प्लान में Rs. 89 (Rs. 90 cashback) कम देने होंगे। वहीं, Prime Young Adult को Quarterly प्लान 459 रुपए में Rs. 229 (Rs. 230 cashback) कम देने होंगे। वहीं, Prime Young Adult को Yearly 1,499 रुपये मे Rs. 499 (Rs. 500 cashback) कम देने होंगे। इसे भी पढ़ें: Jio को मात देने के लिए Airtel ने चली ये चाल, चुप-चाप पेश कर दिए नए और धमाकेदार Recharge
लेटेस्ट वीडियो
2017 में बढ़ती थी मेंबरशिप कॉस्ट
अमेजन प्राइम मेंबरशिप को जुलाई 2016 में 499 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया था, बाद में इसे अक्टूबर 2017 से 999 रुपये कर दिया गया। इस हिसाब से यह 2017 के बाद मेंबरशिप कॉस्ट में पहली बढ़ोतरी है।