दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के अपने अगले ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 को ऑफिशियल तौर पर पेश कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के बीटा प्रोग्राम को जारी करने की घोषणा की है। इस बीटा प्रोग्राम के तहत डेवलपर्स और स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी अपने यूजर इंटरफेस को इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ टेस्ट कर सकेंगी। दरअसल, Google अपने इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को वर्चुअल इवेंट के जरिए पेश करने वाला था। लेकिन, अमेरिका में जारी रंगभेद गतिरोध को देखते हुए इसे रद्द करना पड़ा।
आपको बता दें कि Android 11 में जो नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं उनमें वन टाइम एक्सेस टू लोकेशन, माइक्रोफोन और कैमरा डाटा एक्सेस जैसे फीचर्स शामिल है। आइए आगे आपको इन फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं। वहीं, इससे आप यह तय कर पाएंगे कि एंडरॉयड 10 से एंडरॉयड 11 में कितना फर्क है। इसे भी पढ़ें: 6 जीबी रैम के साथ Google Pixel 4a सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च
Available today: @Android 11 Beta → https://t.co/f5EGxhUDBr
💬 New ways to make communicating easier
🔗 New ways to control connected devices
🔒 New privacy controls #Android11 pic.twitter.com/wWe2ZVaKcO— Google (@Google) June 10, 2020
Google का कहना है कि उसने एंडरॉयड 11 बीटा अपडेट को प्रमुख विषयों के तीन भागों में विभाजित किया है, जिसमें लोग, नियंत्रण और प्राइवेसी मौजूद है। एंड्रॉइड ब्लॉग में कहा गया है कि हमने इस बार एंडरॉयड को अधिक लोगों को केंद्रित करते हुए बनाया है। आइए आगे जानते हैं एंडरॉयड 11 के कुछ टॉप तीन फीचर्स के बारे में सबकुछ।
Conversations
यह सुविधा नोटिफिकेशन शेड के टॉप पर एक समर्पित सेक्शन में दिखाई देती है। मैसेजिंग ऐप में नोटिफिकेशन और कन्वर्सेशन्स दो टैब होंगे जिसमें आपके जरूरी नोटिफिकेशन को एक टैब में जबकि आपके मैसेज के जरिए हो रहे कन्वर्सेशन को दूसरे टैब में देखा जा सकता है। कन्वर्सेशन टैब में किसी भी सोशल मीडिया या फिर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के मैसेज को देखा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Google Pixel 5 और Pixel 5 XL में होगा स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर, सामने आई जानकारी
Bubbles
इस फीचर की मदद से यूजर इंटरफेस में आने वाले मैसेज को फ्लोटिंग Bubbles के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा। बता दें कि यह Google का अपना मैसेजिंग फीचर हो सकता है, जो व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर या अन्य किसी मैसेजिंग ऐप में आने वाले मैसेज को आसानी से एक्सेस करने वाला बना सकता है।
Permissions auto-reset
Android 11 में यूजर्स को ऑटो-रिसेट परिमिशन का फीचर मिलेगा, जिसे लेकर काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। यह फीचर एंडरॉयड 11 ऐप के साथ जुड़े ऐप को रनटाइम परमिशन की मदद से “ऑटो-रीसेट” करेगा और फिर उपयोगकर्ता को सूचित करेगा।