एंड्रॉयड यूजर्स चेक करें ये Android 13 फीचर्स, आसान हो जाएंगे कई काम

Google के लेटेस्ट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम लाइव हो चुका है। नए ओएस में कंपनी ने कई फीचर्स शेयर किए हैं। यहां हम आपको एंड्रॉयड 13 के टिप्स और ट्रिक के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं।

Highlights
  • Google ने Android 13 का स्टेबल वेरिएंट रिलीज़ कर दिया है।
  • स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने फ़ोन्स के लिए अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
  • गूगल अपने एंड्रॉयड ओएस में लगातार नए फ़ीचर्स एड करता रहता है।

Android 13 tips and tricks : Google ने साल की शुरुआत में Android 13 का स्टेबल वेरिएंट रिलीज कर दिया था। एंड्रॉयड 13 के साथ कई सारे नए फीचर्स लॉन्च किए गए हैं। गूगल के बाद अब Samsung, Oppo, OnePlus और दूसरे ब्रांड अपने अपने स्मार्टफोन में Android 13 का अपडेट देना शुरू कर दिया था। अगर आपको Android 13 अपडेट मिल चुका है तो हम आपको लेटेस्ट ओएस के बारे में 5 टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप एंड्रॉयड 13 को इंजॉय कर सकते हैं।

Android 13 tips and tricks : कन्टेंट टेबल

  • कलरफुल थीम
  • ऐप्स की भाषा
  • क्यूआर कोड
  • वनहैंड मोड
  • बैकग्राउंड ऐप्स

कलरफुल थीम

Google ने Android 12 के साथ Material को पेश किया था, जिससे यूज़र्स थीम के कलर्स चुनने के साथ-साथ थीम कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं। एंड्रॉयड 13 में इस फ़ीचर को और भी इंप्रूव कर दिया गया है। एंड्रॉयड 12 में जहां सिर्फ़ कलर प्लेट उपलब्ध थे। वहीं अब यूज़र्स को 16 थीम ऑप्शन मिलते हैं। आप अपनी पसंद के मुताबिक़ इनमें बदलाव कर सकते हैं। इस फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको होम स्क्रीन पर देर तक प्रेस करना होगा। इसके बाद Wallpaper & style पर टैप करें। वालपेपर के नीचे आपको कलर ऑप्शन दिखाई देगा। आप यहां से अपनी पसंद के मुताबिक बदल सकते हैं।

smartphone device who will get android 13 update first

ऐप्स की भाषा

एंड्रॉयड 13 में यूज़र्स किसी भी ऐप के लिए भाषा अलग से सेट कर सकते हैं। यानी अलग-अलग ऐप के लिए अलग भाषा चुन सकते हैं। हालांकि गूगल के इस फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए ऐप सपोर्ट ज़रूर है। इस फ़ीचर को सेटिंग में जाकर एक्सेस किया जा सकता है। सेटिंग मैन्यू में आपको सिस्टम पर टैप करना है। यहाँ आपको लैंग्वेज और इनपुट ऑप्शन को चुनना है। ऐप लेंग्वेज में जाकर आप अलग अलग ऐप्स के लिए भाषा चुन सकते हैं। यह भी पढ़ें : Android 13 Features: जानें नए एंड्रॉयड ओएस में क्या मिलेगा खास, बदल जाएगा आपका फोन यूज़ करने का अंदाज!

क्यूआर स्कैन

एंड्रॉयड 13 का यह फ़ीचर क्यूआर स्कैन करने के काम को पहले से काफ़ी आसान कर देता है। यूज़र्स क्विक सेटिंग में जाकर QR Scan जोड़ सकते हैं। इसके बाद आपको किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए ऐप को अलग से लॉन्च करने की ज़रूरत नहीं होगी।

android 13 features google multiple number support in mobile phone
Image Credit: Android Central

वन हैंड मोड

आज कल मार्केट में स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले साइज़ 6.5 इंच से बड़ा ही होता है। ऐसे में एक साथ से स्मार्टफ़ोन यूज करना बड़ा मुश्किल हो जाता है। यूज़र्स की इस दिक़्क़त को ख़त्म करने के लिए एंड्रॉयड 13 में वन हैंड मोड़ को शामिल किया गया है। इसके लिए आपको क्विक सेटिंग मैन्यू ओपन करना है। यहां आपको एडिट आइकन पर टैप करके वन हैंड मोड़ को एड करना है। यह भी पढ़ें : Android 13 हुआ डाउनलोड के लिए उपलब्ध, अभी करें अपने फोन में इंस्टाल, यहां जानें तरीका

बैकग्राउंड ऐप्स


बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स फ़ोन की बैटरी और परफ़ॉर्मेंस को प्रभावित करते हैं। एंड्रॉयड 13 में यूज़र्स बैकग्राउंड में चल ऐप्स के बारे में यह आसानी से चेक कर सकते हैं कि कौन कितनी पावर कंजम्शन कर रहा है। इसके लिए आपको नोटिफिकेसन्स बार को दो बार नीचे स्वाइप करना है। ऐसा करने पर आपको कौन सी ऐप कितनी बैटरी कंजम्शन कर रही है इसकी जानकारी मिलेगी और आप इसे रोक भी सकते हैं।

LEAVE A REPLY