एंड्रॉयड 14 लॉन्च टाइमलाइन और मिलेंगे ये खास फीचर्स

एंड्रॉयड 14 में यूजर्स ब्लोटवेयर किलर फीचर मिल सकता है, जिससे यूजर्स एक साथ कई सारे ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं।

Highlights

  • गूगल ने एंड्रॉयड 14 का दूसरा डेवलपर प्रीव्यू रिलीज कर दिया है।
  • गूगल के लॉन्च टाइमलाइन के मुताबिक यह सितंबर-अक्टूबर में पेश किया जा सकता है।
  • एंड्रॉयड 14 का बीटा वर्जन अप्रैल-मई में लॉन्च किया जा सकता है।

गूगल ने एंड्रॉयड 14 का दूसरा डेवलपर प्रीव्यू रिलीज कर दिया है। फिलहाल यह कंपनी का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसके साथ साल 2023—2024 के पावरफुल एंड्रॉयड फोन लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि एंड्रॉयड 14 के डिजाइन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें एंड्रॉयड 13 के मुकाबल कम ही बदलाव देखने को मिलेंगे, लेकिन यह बैटरी लाइफ, एक्सेसिबिलीटी, नेविगेशन गेस्चर के मामले में काफी सुधारों के साथ पेश किया जाएगा। यहां इस आर्टिकल में हम आपको Android 14 के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

एंड्रॉयड 14 लॉन्च टाइमलाइन

एंड्रॉइड 14 के रिलीज की बात करें तो यह गूगल के तय रोडमैप अनुसार ही होगा। Google ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में इसकी लॉन्च टाइमलाइन शेयर की है। इसके अनुसार ही कंपनी अब तक फरवरी और मार्च में दो डेवलपर प्रीव्यू रिलीज कर चुकी है। अब कंपनी अप्रैल में इसका पहला बीटा रिलीज कर सकती है। वहीं मई महीने में स्टेबल वर्जन को रिलीज कर सकता ही। संभव है कि कंपनी अपने एनुअल डेवलपर इवेंट Google I/O के दौरान इसे लेकर कुछ ऑफिशियल जानकारी शेयर कर सकती है। गूगल का यह इवेंट मई में आयोजित होना है।

गूगल की टाइमलाइन के मुताबिक कंपनी अप्रैल से जून तक बीटा वर्जन रिलीज कर सकती है। वहीं जून-जुलाई में फाइनल टेस्टिंग के बाद संभव है कि एंड्रॉयड 14 को अगस्त या सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है।

एंड्रॉयड 14 का डेवलपर प्रीव्यू किन फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है।

  • Pixel 7 & 7 Pro
  • Pixel 6a
  • Pixel 6 & 6 Pro
  • Pixel 5a 5G
  • Pixel 5
  • Pixel 4a (5G)

एंड्रॉयड 14 मिलेंगे ये खास फीचर्स

दमदार बैटरी बैकअप

एंड्रॉयड 14 को लेकर कहा जा रहा है कि यह इंप्रूव बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ आएगा, जिससे यूजर्स को बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा। गूगल स्मार्टफोन की बैटरी हेल्थ और बैकअप को इंप्रूव करने को लेकर लगातार काम कर रहा है। Android 14 की बैटरी लाइफ इंप्रूव करने के लिए बैकग्राउंड टास्क और बड़ी फाइल को डाउनलोड को मैनेज करने पर काम कर रहा है। इसके साथ ही नए एंड्रॉयड में ऐप्स को अलार्म परमिशन को शामिल किए जाने की योजना है, जिससे बैटरी बैकअप इंप्रूव होगी।

सैटेलाइट कनेक्टिविटी

गूगल ने iPhone 14 के लॉन्च से पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह एंड्रॉयड 14 के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी ऑफर करेगा। एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह सुविधा फिलहाल क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ ही मिलेगी। संभव है कि सबसे पहले यह सुविधा Google Pixel 8 सीरीज के स्मार्टफोन में मिल सकती है। इसके साथ ही संभव है कि मीडियाटेक भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाले प्रोसेसर रिलीज कर सकता है।

प्रेडिक्टिव बैक जेस्चर

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बैक बटन यूज करना पाशा पलटने जैसा होता है। हमें नहीं मालूम होता है कि यह हमें वापस मैन्यू पर ले आएगा। ऐप की होम स्क्रीन पर पहुंचा देगा या फिर फोन की होम मैन्यू पर हम पहुंच जाएंगे। गूगल ने एंड्रॉयड 13 के साथ प्रेडिक्टिव बैक जेस्चर फीचर के साथ कुछ हद तक इसे फिक्स किया था। संभव है कि एंड्रॉयड 14 में यह फीचर यूजर्स को और बेहतर एक्सपीरियंस ऑफर करेगा।

हेल्थ कनेक्ट

हेल्थ कनेक्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्रीइंस्टॉल ऐप होगी जो Fitbit, Samsung Health, MyFitnessPal, Peloton और अन्य पॉपुलर हेल्ध ऐप से डाटा कलेक्ट कर एक जगह पर इन्हें उपलब्ध करवाएगा। यह ऐप फिटनेस फ्रीक यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी हो सकती है। इस ऐप के एंड्रॉयड 14 में दिए जाने को लेकर खूब अफवाहें सामने आ रही हैं।

यूनिट सेटिंग

एंड्रॉयड 14 के साथ यूजर्स को दूरी (डिस्टेंस), वेट (वजन) और टाइम फॉर्मेट की यूनिट को सेट करने का ऑप्शन मिलेगा। इन्हें फोन के मेन सेटिंग से सेट करने पर फोन में इंस्टॉल सभी ऐप्स में ये यूनिट अपने आप सेट हो जाएंगी। इससे आपको अलग अलग ऐप्स में जाकर यूनिट की सेटिंग करने की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर यूजर्स के कुछ सेकेंड जरूर बचाएगा।

पुरानी ऐप्स नहीं होंगी इस्टॉल

एंड्रॉयड 14 में स्मार्टफोन में पुरानी ऐप्स इंस्टॉल नहीं हो जाएंगी। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप या उससे पुराने ऑपरेटिंग प्रोसेसर के लिए बनाया ऐप एंड्रॉयड 5.1 मे इस्टॉल नहीं होगा। मालवेयर अक्सर पुरानी ऐप्स के जरिए ही फोन में इस्टॉल होते हैं। गूगल का यह कदम यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए बेहतर होगा।

ब्लॉटवेयर किलर

नए फोन में प्री-इंस्टॉल ऐप्स से परेशान हैं तो एंड्रॉयड 14 में गूगल ब्लॉटवेयर किलर फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। एंड्रॉयड 14 के बैकग्राउंड फीचर में ब्लॉटवेयर किलर ऐप मिलने वाला है, जिसका इस्तेमाल कर यूजर्स एक साथ कई ऐप्स सलेक्ट कर उन्हें अनइंस्टॉल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here