The Night Manager Trailer हुआ रिलीज, 17 फरवरी को स्ट्रीम होगी अनिल कपूर की ये सीरीज

Highlights
  • 17 फरवरी को The Night Manager रिलीज होगा।
  • यह सीरीज Disney Plus HotStar पर स्ट्रीम की जा सकेगी।
  • इस शो से आदित्य रॉय कपूर ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं।
Highlights

The Night Manager Web Series का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें Anil Kapoor और Aditya Roy Kapur की जोड़़ी दिखाई देने वाली है। एक्शन वेब सीरीज द नाइट मैनेजर इस साल के बहुप्रतीक्षित शोज में से एक है। यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा, जिसके साथ ही आदित्य रॉय कपूर ओटीटी डेब्यू करेंगे। साथ ही आपको बता दें कि यह सीरीज Hugh Laurie और Tom Hiddleston की British series का हिंदी रीमेक है। आइए जानते हैं इस द नाइट मैनेजर की रिलीज डेट के बारे में…

The Night Manager Trailer

The Night Manager में अनिल कपूर अंडरवर्ल्ड की दुनिया के बेताज बादशाह का रोल प्ले कर रहे हैं। दरअसल, अनिल इस शो में नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं, अदित्य सीरीज में एक होटल के नाइट मैनजर बने हैं जो पुलिस के साथ मिलकर अनिल कपूर को गिरफ्तार कराने के लिए उनके साथ काम करने लगते हैं। दरअसल, द नाइट मैनेजर में अदित्य का किरदार एक्स सोल्जर का है, जो एक होटल का नाइट मैनेजर होता है। सीरीज की पूरी कहानी अवैध हथियारों के कारोबार पर टिकी हुई है।

ट्रेलर में एक्शन भरपूर दिखाया गया है। इस सीरीज में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के अलावा शोभिता धुलिपाला, तिलोत्तमा शोम, अरिस्ता सिंह मेहता शाश्वत चटर्जी, रवि बहल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।


View this post on Instagram

A post shared by @adityaroykapur

अदित्य के अलावा इस साल ओटीटी पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपना डेब्यू करने वाले हैं। आदित्य से पहले शाहिद कपूर की डेब्यू वेब सीरीज फर्जी 10 फरवरी रिलीज होने वाली है। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर आएगी। वहीं, इसके अलावा वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, करीना कपूर खान, जैसे कलाकार ओटीटी पर पहली बार दिखाई देंगे।

LEAVE A REPLY