iPhones अपने फीचर्स और क्वॉलिटी के लिए तो फेमस है ही लेकिन नया एप्पल आईफोन लॉन्च होने पर जिस चीज की बात सबसे ज्यादा होती है, वह होता है iPhone Price. बीते सालों में अपनी महंगी कीमतों की वजह से प्रसिद्ध आईफोन के प्राइस से लेकर फीचर्स तक सभी चीजों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन Apple ने जिस चीज में कमी की है, वह है आईफोन बॉक्स में आने वाला (Charger) चार्जर। एप्पल आईफोन बिना चार्जिंग अडेप्टर (Charging Adapter) के बेचे जा रहे हैं और इस iPhones without chargers मामले को लेकर अब Apple पर $20 million यानी 156 करोड़ 52 लाख रुपये का तगड़ा फाईन लगा है।
एप्पल पर लगा भारी जुर्माना
अमेरिकी कंपनी एप्पल पर यह जुर्माना ब्राजील की सरकार ने लगाया है। Apple अपने आईफोंस के साथ अब बॉक्स में चार्जिंग अडेप्टर साथ में नहीं दे रही है और इसी चार्जर को साथ में न दिए जाने की वजह से एप्पल कंपनी पर BRL 100 million का जुर्माना लगाया गया है। यह रकम भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 1,56,57,65,557 रुपये यानी 156 करोड़ 57 लाख रुपये के करीब है।
Brazil’s justice ministry के Sao Paulo civil court की ओर से Judge Caramuru Afonso Francisco ने यह फैसला सुनाया है तथा एप्पल कंपनी को दंड का भुगतान करने की बात कही है। बता दें कि इससे पहले भी ब्राजील में आईफोन के साथ चार्जर न दिए जाने की वजह से एप्पल पर जुर्माना लगाया जा चुका है। अदालत ने इसे उपभोक्ता अधिकारों का हनन माना था।
iPhones without chargers
बता दें कि iPhone 12 series के साथ ही एप्पल कंपनी ने अपने मोबाइल फोंस के साथ चार्जर देना बंद कर दिया था। ऐसा साथ 2020 में पहली बार हुआ था तथा तब के बाद से ही एप्पल कंपनी ने अपने iPhones के साथ चार्जिंग अडेप्टर (Charging Adapter) देने बंद कर दिए हैं। इस मामले पर एप्पल ने कहा है कि वह ऐसा पर्यावरण संरक्षण के लिए कर रही है ताकि खराब या पुराने चार्जर की वजह से e-waste और ज्यादा न बढ़ जाए।
वहीं दूसरी ओर एप्पल द्वारा बॉक्स में चार्जर न दिए जाने की वजह से आलोचकों का कहना है कि iPhones without chargers यानी फोन के साथ चार्जिंग अडेप्टर न देकर एक ओर जहां एप्पल कंपनी अपनी लागत बचा रही है वहीं दूसरी ओर कंपनी ने आईफोन बॉक्स का साईज़ भी छोटा कर दिया है जिससे शिपमेंट कॉस्ट में भी कंपनी को भारी बचत हो रही है।