कुछ समय पहले 91मोबाइल्स ने एक्सक्लूसिव खबर दी थी कि आईटेल अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे आखिरकार इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। हॉन्गकॉन्ग आधारित ट्रांसशन होल्डिंग अधिकृत ब्रांड आईटेल ने itel Vision 1 को पेश कर दिया है जो कि लुक के मामले में आपको कहीं न कहीं Apple iPhone 11 की याद दिलाएगा।
डिजाइन
स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर पर मौजूद फोन का कैमरा मॉड्यूल बिल्कुल iPhone 11 की तरह है। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर मौजूद है। आईटेल के इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर चौकोर आकार का रियर कैमरा सेटअप बनाया है। इस सेटअप में दो कैमरा सेंसर जहां वर्टिकल शेप में दिए गए हैं। वहीं साईड में एक फ्लैश लाईट भी लगी हुई है।
कीमत व ऑफर्स
इसके अलावा फोन के साथ आईटेल का ब्लूटूथ ईयरफोन फ्री मिल रहा है, जिसकी कीमत 799 रुपए है। Vision 1 को कंपनी ने 5,499 रुपए में लॉन्च किया है। इस फोन के साथ कंपनी रिलायंस जियो की ओर से 2200 रुपए और 25GB एडिशनल डाटा फ्री दे रही है।
स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.088-इंच HD + IPS वॉटरड्रॉप डिसप्ले दी गई है जो कि 500 nits ब्राइटर स्क्रीन (19:5:9 एस्पेक्ट रेशियो) है। फोन में 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज दी गई है। वहीं, डिवाइस 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसमें चिपसेट SC9863A दिया गया है।
इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP + 0.08MP का डुअल कैमरा फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा ब्यूटी मोड के साथ दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में पावर बैकअप के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है।
यह एक डुअल सिम फोन है जो 4G वोएलटीई सपोर्ट करता है। यह फोन इंग्लिश व हिंदी के साथ अन्य भारतीय भाषाओं में भी काम करने में सक्षम है। फोन एंडरॉयड 9.0 पाई पर कार्य करता है और यह फोन ग्रेडेशन ब्लू और ग्रेजुएशन पर्पल कलर ऑप्शन में आता है।