Apple का लोगो ही उसकी पहचान है। मानों या ना मानों पर यह सच है कि भारत में कई iPhone यूजर तो ऐसे हैं जो सिर्फ Apple का लोगो दिखाने के लिए इस कंपनी के फोन खरीदते हैं। एप्पल कंपनी भी अपनी प्रीमियम क्वॉलिटी और लुक के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन अगर एप्पल का यह लोगो ही गलत लग जाए तो ? आप शायद उसे डिफेक्टिव पिस कह कर साईड कर देंगे। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा ही डिफेक्टिड Logo वाला एक आईफोन मार्केट में इतना फेमस हुआ है कि उसकी कीमत 3 गुना बढ़ गई और वह 2 लाख रुपये में बिका है।
साईड में था Logo
Apple कंपनी अपने iPhone के निर्माण में बेहद ज्यादा सावधानी बरतती है और इतने सालों में कंपनी ने अपने फोन के बैक पैनल पर लगे लोगो में भी कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन लाखों में हुई एक गलती एप्पल के लिए बेहद ही फायदेमंद निकली। यहां फोटो में नज़र आ रहा आईफोन एप्पल का वही डिफेक्टिव फोन है जिसका लोगो गलत जगह लगा हुआ है। यह मोबाइल iPhone 11 Pro है और आप देख सकते हैं कि इसका Apple logo बिल्कुल सेंटर में नहीं है बल्कि थोड़ा साईड में है।
A misprint iPhone 11 Pro that sold for 2700$. This misprint is extremely rare- I’d say 1 in 100 million or possibly even rarer. pic.twitter.com/68F7giZAbm
— Internal Archive (@ArchiveInternal) April 9, 2021
iPhone पर बने ये लोगो पैनल के बीच में लगे होते हैं लेकिन इस फोन के निर्माण में हुई खामी के चलते लोगो बीच में न होकर एक साईड सरका हुआ है। प्रिटिंग से जुड़ी यह गलती बेहद ही दुर्लभ है जो आईफोंस में न के बराबर देखने को मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं साईड में होने के साथ साथ यह एप्पल लोगो थोड़ा ऊपर की ओर भी झुका हुआ है। बस इसी गलती ने एप्पल फोन को यूनिक बना दिया और फोन कीमत 2700 अमेरिकी डॉलर यानि 2,00,000 रुपये के करीब हो गई। इस फोन का वास्तविक दाम 999 डॉलर अर्थात 75,000 रुपये के करीब था। यह भी पढ़ें : एक साल बाद झील से निकला iPhone 11 Pro Max, चार्ज किया तो फिर से करने लगा काम
Apple iPhone 11 Pro
दो साल पहले मार्केट में आए एप्पल आईफोन 11 प्रो की बात करें तो इस फोन में एप्पल ए13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 5.8 इंच का OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें 12एमपी अल्ट्रावाइड लेंस के साथ वाइड सेंसर और टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 12एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 3,046 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।